गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:
ज़िला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बड़ोनी में किसानों की विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ावर्ग कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में दतिया के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती एवं सेंवढा के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
किसानों को संबोधित करते हुए दामोदर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान युवा छोटे व्यापारी सहित सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। शिवराज सिंह को अठारह साल में कभी वाहनों की याद नहीं आई लेकिन अब वोट के लालच में लाड़ली बहनों की याद आ रही है। दो माह बाद आने वाले चुनाव में हम दलित पिछड़ों किसानों और युवाओं की दम पर सत्ता परिवर्तन करेंगे। आज दतिया जिले में हर जाति वर्ग के लोग सत्ताधारी भयभीत हैं लेकिन हम भय मुक्त वातावरण बनाने का आपसे वादा करने आपके बीच आये हैं।
सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र भारती ने कहा कि पटवारी से लेकर कलेक्टर तक एवं सिपाही से लेकर एस.पी. तक सब मंत्री के संरक्षण में आम जानता को लूटने का काम कर रहे हैं लेकिन चिंता की बात नहीं कुछ दिन बाद आपके आशीर्वाद से सरकार बनेगी और सभी भ्रष्टाचारी जेल जाएँगे।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राधेलाल बघेल ने कहा कि मैंने लंबे समय तक भाजपा में काम किया लेकिन कभी राजघाट के बंगले पर नहीं गया। हम भय को समाप्त करेंगे और जो सुगर मिल है उसे डबरा की तरह बिकने नहीं देंगे लेकिन किसानों का भुगतान भी कराएंगे। हम सब किसान नेता दामोदर सिंह यादव के नेतृत्व में सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित राजपूत एवं किसान नेता अमोल रावत के द्वारा आयोजित किया गया था जिसको पिछड़ा वर्ग के कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर यादव, पातीराम पाल, नासिर खान, नाजिम खान, राजा पार्षद, गुड्डा दादा, ग्याप्रसाद पाल, उमेश साहू आदि ने सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर नरेन्द्र यादव, अवधेश यादव,लला यादव, विक्रम दांगी, शिशपाल यादव, वंटी नगार्च, मुरारी शर्मा, मोहर सिंह यादव, आनन्द गौतम, केशरी दादा, ठाकुरदास पाल, अरविन्द्र रजक,अंकित रावत, पुष्पेन्द्र रावत, लला धमना राहूल भोवई आनन्द यादव, सतीश यादव, शाहरुख खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.