मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव विधानसभा के दमुआ में विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का पूर्व प्रत्याशी श्री आशीष ठाकुर पंद्राम द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात शिक्षा से जुड़े शिक्षक द्वारा समाज शिक्षा के कार्य में किए गए सराहनीय कार्य हेतु रोशनी ठाकुर (कराटे प्रशिक्षक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया गया), शिक्षिका श्रीमती सुशीला भारती (गौ सेवा एवं पशु प्रेम हेतु), सेवानिवृत शिक्षक श्री आशीष वस्त्रकर (योग शिक्षक एवं वृक्षारोपण हेतु), सेवानिवृत शिक्षक राम लखन बिहारे (यूट्यूब चैनल के माध्यम से निशुल्क शिक्षा), शिक्षक श्री शरद कुमार शिव बेड़ी (शाला सफलता की कहानी में प्रथम स्थान) बीआरसी श्रीमती सोनिया सराठी जी का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जुन्नारदेव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री आशीष ठाकुर जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पाल जी, पूर्व जिला महामंत्री सौरभ शिवहरे जी, श्री एन के शुक्ला जी (उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ), श्री शशि तिवारी जी (जिला अध्यक्ष), बी आर सी श्रीमती सोनिया सराठी जी, श्री संजय नाग दवने (जिला सचिव) श्री किशोर पाटिल जी (ब्लॉक सचिव), श्री जयराम सिंह वर्मा (संगठन मंत्री) श्री ओमप्रकाश सोनी जी जिला अध्यक्ष (तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ) अवधेश विश्वकर्मा जी प्राचार्य संजय पटेल जी, प्राचार्य नरेंद्र विश्वकर्मा जी, बबलू बनवांसी, सुरेंद्र काटोलकर, प्रहलाद पाल, किसन देशमुख जी तिवारी सर सहित समस्त शिक्षक उपस्थित हुए।
मंच का संचालन जुन्नारदेव विधानसभा युवा मोर्चा प्रभारी श्री सूरज चौधरी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनुराग यादव, दुर्गेश नागवंशी, मोंटू साहू, गौरव वस्त्रकार उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.