मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इसकी शुरूआत बुधवार को खंडवा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कर दी है। वहां से यह यात्रा रात 8 बजे खकनार पहुंचेगी। 7 सितंबर को यात्रा का अवकाश रहेगा। 8 सितंबर को यात्रा खकनार से शुरू होगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे ने बताया बुधवार को खंडवा से निकली जन आशीर्वाद यात्रा शेखपुरा, देड़तलाई, धावटी, पीपलपानी, तुकईथड़, मांजरोद, टेंभी से होती हुई रात करीब 8:30 बजे खकनार पहुंचेगी।
8 सितंबर को खकनार से शुरू होकर असीरगढ़ में होगी समाप्त
जिले के यात्रा प्रभारी दिलीप श्रॉफ ने बताया कि 8 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा नेपानगर विधानसभा के खकनार से शुरू होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता शामिल होंगे। यह यात्रा धाबा, कारखेड़ा, डोईफोड़िया, सिरपुर पहुंचेंगी। सुबह 11 बजे बड़गांव वृ़क्ष मंदिर के पास ग्राम दर्यापुर में जिले की आमसभा होगी।
बुरहानपुर विधानसभा में होगा रोड़ शो
बुरहानपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड़ शो होगा। दोपहर 1:30 बजे यात्रा शाहपुर बेरियर से बुरहानपुर विधानसभा में पहुंचकर शहर के शिकारपुरा गेट से महाजना पेठ, तिलक चौराहा, पांडुमल चौराहा, भाई साहब की हवेली, फव्वारा चौक से होते हुए गांधी चौक पहुंचेगी। यहां रथ सभा होगी। रोड़ शो के बाद यात्रा सुभाष चौक, इकबाल चौक, ढोलीवाड़ा, बुधवारा, सिंधीपुरा, आलमगंज, गणपति नाका से ग्राम निंबोला होते हुए असीरगढ़ पहुंचेगी। यहां शाम 5:30 बजे रथ सभा होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.