फैय्याज़ खान, नई दिल्ली, NIT:
दौलत राम कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी की सस्पेंड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रितू सिंह पिछले एक सप्ताह से यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 4 पर धरने पर बैठी हैं लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी और पुलिस कोई भी फैसला नहीं ले पा रहे हैं। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब भीम सेना डॉ रितु सिंह के समर्थन में आ गई। भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर पूरे लाव लश्कर के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के गेट पर डॉ० रितु सिंह को समर्थन देने पहुंच गए। ऐसे में पुलिस के हाथ-पांव फूलने लाजमी थे। सूत्रों के मुताबिक आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि भीम सेना के मैदान में आ जाने से मामला बेहद हाईप्रोफाइल हो चुका है। सतपाल तंवर की मौजूदगी से रोजाना धरना स्थल पर लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वार से लोगों को संबोधित करते हुए सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दे डाला। तंवर ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर दौलत राम कॉलेज की आरोपी प्रिंसिपल डॉ० सविता रॉय को गिरफ्तार करके जेल में नहीं डाला गया और डॉ० रितु सिंह को वापिस नौकरी पर नहीं लिया गया तो भीम सेना दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में चक्का जाम कर देगी। तंवर की इस ऐलानिया धमकी के बाद दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस सक्रिय हो गई है। दिल्ली से सटी गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों को हाईअलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल मामला वर्ष 2020 से चला आ रहा है। दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० सविता रॉय और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रितु सिंह के बीच किसी ऑफिशियल कार्य को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि कोर्ट तक पहुंच गया। कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर डॉ० रितु सिंह को मनघड़ंत आरोप लगाकर नौकरी से निकालने और वास्तविक आरोपी दौलत राम कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ० सविता रॉय को बचाने का आरोप है।
प्रिंसिपल डॉ० सविता रॉय पर थाना मौरिस नगर दिल्ली यूनिवर्सिटी में आईपीसी की धारा 465, 468, 471, 120B और एससी/ एसटी एक्ट की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज है। जोकि गंभीर धाराएं हैं और इन धाराओं में गिरफ्तारी होनी तय मानी जाती है। लेकिन दिल्ली पुलिस ने आज तक आरोपी प्रिंसिपल डॉ० सविता रॉय को गिरफ्तार नहीं किया। मामले में धरने पर बैठी पीड़िता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रितु सिंह आरोपी प्रिंसिपल डॉ० सविता सिंह को नौकरी से हटाने और उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही हैं। वहीं इसी बीच भीम सेना के मुखिया नवाब सतपाल तंवर ने धरनास्थल पर पहुंचकर डॉ० रितु सिंह का हौंसला बढ़ाया है। इसके बाद से धरने पर लोगों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। सतपाल तंवर की ऐलानिया चेतावनी ने सुरक्षा एजेंसियों को होश उड़ा दिए हैं। तंवर का कहना है भीम सेना जो कहती है वो करके दिखाती है इसलिए भीम सेना को हल्के में लेना सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.