मोहम्मद मुश्ताक़, रीवा (मप्र), NIT:
माई छोटा स्कूल जो की हनुमना में छोटे बच्चों के भविष्य को देखते हुए ओपन किया गया है जिससे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों को अच्छी शिक्षा व्यवस्था एवं खेलकूद प्रतियोगिता की व्यवस्था है। आज जन्माष्टमी महोत्सव के पर्व में प्रिंसिपल एवं अध्यापकों के सहयोग से छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई जो की सब के दिल को छू लिया। बताते चलें कि जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में थीम पर सजाया गया और स्कूल में मथुरा एवं वृंदावन के स्वरूप को बच्चों को दिखाया गया, जन्माष्टमी के महत्व को बताया गया कि आखिर कृष्ण जन्माष्टमी क्यों मनाया जाता है। इस दौरान सभी छोटे नन्हें मुन्ने बच्चे राधा एवं कृष्ण के वेश-भूषा में उपस्थित रहे।
माई छोटा स्कूल हनुमना के सभी स्टाफ एवं सदस्यों ने मिलकर छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत कराया गया वह सराहनीय कार्य था जिसके बारे में आए हुए बच्चों के माता-पिता ने तारीफ़ करते हुए तालियों से आभार व्यक्त किया।
नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा भजन नृत्य एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जन्माष्टमी के प्रस्तुतियों में बच्चों के द्वारा स्कूलों में विभिन्न झाँकियाँ सुन्दर ढंग से सजायी गयीं एवं प्रस्तुत किया गया उनमें से कुछ गोकुल धाम, कारावास, गौशाला, कालिया नाग, कृष्ण जन्म, गोवर्धन पर्वत, मथुरा की होली के थे।
बच्चों को एक-एक झांकी के बारे में बताया गया एवं उनके महत्व के बारे में भी समझाया गया।
इस कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर माई छोटा स्कूल के प्रिंसिपल सन्तोषी पाण्डेय एवं सहयोगी अध्यापिका छाया शुक्ला, आस्था केशरी, रानी पटेल का भरपूर सहयोग मिला।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.