काँग्रेस की प्रदेश स्तरीय वन अधिकार यात्रा का हुआ शुभारंभ, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ ग्रामीणों को जाग्रत करने प्रारंभ हुई वन अधिकार यात्रा | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

काँग्रेस की प्रदेश स्तरीय वन अधिकार यात्रा का हुआ शुभारंभ, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ ग्रामीणों को जाग्रत करने प्रारंभ हुई वन अधिकार यात्रा | New India Times

प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश काँग्रेस के वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रिटायर्ड आई एफ एस डॉ एस के एस तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश वासियों को वन के प्रति जागरूक करने एवं वनों पर आश्रित ग्रामीणों को उनका हक एवं अधिकार दिलाने तथा भजपानीत वर्तमान शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव विधानसभा से वन अधिकार यात्रा प्रारंभ की गई। गौरतलब है कि पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं जुन्नारदेव पहुँचकर इस यात्रा को हरी झंड़ी दिखाने वाले थे। किंतु अचानक उनके कई कार्यक्रमों में व्यस्त हो जाने के कारण सोमवार को उन्होंने शिकारपुर स्थित अपने निवास पर ही यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया।

काँग्रेस की प्रदेश स्तरीय वन अधिकार यात्रा का हुआ शुभारंभ, शिवराज सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प के साथ ग्रामीणों को जाग्रत करने प्रारंभ हुई वन अधिकार यात्रा | New India Times

यात्रा छिंदवाड़ा से सीधे जुन्नारदेव के विधायक कार्यालय पहुंची जहाँ पर कांग्रेसजनों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया एवं विधायक कार्यालय में एक सभा का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। इसके पश्चात वन अधिकार यात्रा के साथ जुन्नारदेव पहुँचे अतिथियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ एस पी एस तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश वासियों को पूर्व की कांग्रेसनीत सरकारों ने अधिकार दिए थे उन अधिकारों को समाप्त कर दिया है। जिन योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है उसकी जानकारी देने के लिए यह वन अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। सभा को संबोधित करते हुए वृक्षमित्र रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के आते ही सहकारिता में आरक्षण को समाप्त कर दिया गया जल्द ही इस सरकार को नहीं बदला गया तो यह सरकार सभी प्रकार के आरक्षण को समाप्त कर देगी। कार्यक्रम को यात्रा के संयोजक एडवोकेट आसिफ इकबाल, ब्लॉक काँग्रेस जुन्नारदेव के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, एवं नगर महिला काँग्रेस अध्यक्ष आहुति शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण साहू एवं निसार खान किया, आभार प्रदर्शन पार्षद एवं पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल ने किया।
कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था विधायक सुनील उईके के द्वारा कराई गई थी। तामिया ब्लॉक के बम्हनी में बुधवार को सांसद नकुलनाथ के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर तामिया प्रवास में होने के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए।

कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, रमेश साहू, आर के बैग, रमेश राय, घनश्याम तिवारी, अनिल मिगलानी, बी एल तागड़ी, सोहन सरेआम, नवीद सिद्दीकी, राजुद्दीन सिद्दीकी, अरुण साहू,अरुणेश जयसवाल, जितेंद्र अग्रवाल, घनश्याम बरखाने, आशीष चौरसिया, उपेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, निसार गुलखान, नासिरखान, संतोष जंघेला, कैलाश पथरोड, आहुति शर्मा, अन्नू वानखेड़े, शाहिदा बेगम, सलमा बेगम, सानिया कहार, जाहिदा बेगम, कृष्णकांत चौरासे, पवन उईके, लौकेश धुर्वे, मुकेश उईके, सूरज आहाके, गजराज पवार, किरेश पवार, प्रिंस साहू, कैलास यदुवंशी, इनायत खान, कमलेश, रेशलाल उईके, आशाराम बानवंशी, सूरज विश्वकर्मा, राजा विश्वकर्मा, उष्मान सिद्दीकी, असलम खान,दिलीप साहू, शिवराम चौरे, अरविंद शर्मा, विशाल दुबे, अमित दुर्गे, एहबाब खान, मोंटू खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं यात्रा के साथ मे आए हुए अतिथि उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading