अतिश दीपंकर, पटना (बिहार), NIT; सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार का क्षेत्रीय एवं प्रचार निदेशालय की बिहार इकाई सरहद पर तैनात जवानों के लिए रक्षा मंत्रालय को खादी से निर्मित 100 मफलर सुपुर्द करेगा। आज पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल में “नये भारत का मंथन- संकल्प से सिद्धि” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय स्वास्थय मंत्री तथा राज्य सभा सांसद डाॅ सी पी ठाकुर ने निदेशालय के निदेशक विजय कुमार को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”, “स्वच्छ भारत”तथा “नया भारत” थीम पर सृजन की महिलाओं के द्वारा कढाई किये गये इन मफलरों को सौंपा।इस अवसर पर अपने संबोधन में डाॅ ठाकुर ने कहा कि ” प्रधानमंत्री के नये भारत की परिकल्पना के तहत गरीबी, भष्ट्राचार, सम्प्रदायवाद, जातिवाद, आतंकवाद और गंदगी का उन्मूलन करके देश की समाजिक और आर्थिक उन्नति के प्रति पूरा प्रदेश कटिबद्ध है।”
परिचर्चा में भाग लेते हुए पूर्व विधान पार्षद श्री गंगा प्रसाद ने कहा कि देश के स्वतंत्रा संग्राम खासकर भारत छोडो आंदोलन के दौरान राज्य के नौजवानों ने अपने प्राणों की आहूती दी और प्रधानमंत्री के नये सपने के साकार करने के लिए प्रदेश के युवा बढ चढ कर हिस्सा लेगें।स्वतंत्रा संग्राम में बिहार की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए प्रसिद्ध स्वतंत्रा सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी ने कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर राज्य के नौजवानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध आयोजित आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्री विद्यार्थी ने बच्चों से कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उन्हें आगे आना होगा।
स्थानीय विधायक डाॅ संजीव चौरसिया ने कहा कि राज्य की युवा पीढी नये भारत के सपने को साकार करने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने ने कहा कि राज्य तथा केन्द्र सरकार के सम्मलित प्रयास से प्रदेश में बिकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा जो देश के चातुर्दिक विकास में सहायक होगा।
अपने संबोधन में निदेशालय के निदेशक श्री विजय कुमार ने कहा कि समाज में व्याप्त भेदभाव और कुरीतियों को खत्म करके ही हम विकसित देश के कल्पना को साकार कर सकते हैं।
दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में चित्रकला, खेलकूद और क्विज प्रतियोगितायें आयोजित की गई जिनके विजाता प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रम में दूरदर्शन एवं कला सास्कृतिक विभाग की नवोदित लोक गायिका नीतू नवगीत अपनी सुरीले देशभक्ति गीतों से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आमंत्रित लोगों ने नये भारत के निर्माण की शपथ ली।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.