रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जिला छिंदवाड़ा में मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में समाज हित राष्ट्रीय हित में उत्कृष्ट कार्यों में नि:स्वार्थ भाव से निरन्तर बारह वर्षों से लगे हुए सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने गौ सेवा में बहुत ही सराहनीय, अनुकरणीय, प्रशंसनीय कार्य किया है। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया पहली रोटी गाय के नाम की मुहिम की आज से हमने शुरुआत की है। जिसमें हमारे द्वारा गौ माता के भोजन हेतु स्टील के रोटी वाक्स बनवाए गए है। जो कि परासिया कोयलांचल क्षेत्र के विजडम पब्लिक स्कूल परासिया संचालक हेमंत शर्मा, हैप्पी किड्स स्कूल परासिया संचालक रिंपी खंडूजा, न्यू आराधना कॉन्वेंट विद्यालय परासिया प्राचार्य मधु राय से आग्रह कर इन सभी रोटी बॉक्सों को सभी स्कूलों में रखवाया है। रोटी बॉक्स पर पहली रोटी गाय के नाम लिखवाया गया। हमारे द्वारा इन सभी स्कूलों के संचालकों से गौ माता की आहार सेवा हेतु निवेदन किया गया कि स्कूल में जितने भी बच्चे हैं वह प्रतिदिन अपने टिफिन बॉक्स में से एक रोटी गौ माता के लिए रोटी बॉक्स में डालें। प्रतिदिन रोटी बॉक्सो से रोटियां एकत्रित करके हम शहर में विचरण करती हुई लावारिस गौ माता को खिलाएंगे।
वर्तमान समय में जंगलों में फेंसिंग कर दी गई है जिससे गौ माता को चारा भूसा नहीं मिल पा रहा है। ऐसी अवस्था में विवश होकर यह गौ माता कचरा कूड़ा मेला खा रही है और पॉलीथीन खाने के कारण यह बीमार होकर मर रही है। तीनों स्कूलों से प्रतिदिन अनुमानित लगभग 1500 से 2000 रोटियां हम एकत्रित करेंगे। यह रोटियां खाकर गौ माता का पेट भर जाएगा और वह कचरा कूड़ा मेला नहीं खाएगी। इस मुहिम के माध्यम जो बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं वह अभी नई पीढ़ी के हैं उनके अंदर गौ सेवा जागृत होगी और वह निश्चित ही भविष्य में गौ सेवा से जुड़ेंगे। तीनों स्कूलों से रोटी संग्रह हेतु विजय चौरसिया, सुभाष चौरसिया, नितिन चौरसिया ने नि:शुल्क सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया है।
आपको बता दें समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया के द्वारा जिले भर में विगत बारह वर्षों से दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमार गौ माता के उपचार व चारा पानी की निःशुल्क व्यवस्था कि जाती है। आए समय में सड़क दुर्घटनाओं से राहगीरों एवं गौ माता को बचाने के लिए उनके सिंगों पर रेडियम की पट्टी लगाई जाती है। कोरोनावायरस लॉक डाउन की विषम परिस्थितियों पर भी निरंतर दो माह तक परासिया, चांदामेटा, न्यूटन, बड़कुई में गौ माता के चारा भूसा की व्यवस्था की गई थी। सभी स्कूलों में बॉक्स देखकर करके बच्चे बहुत प्रफुल्लित हुए हैं एवं सभी नागरिकों ने इस सेवा कार्य को अत्याधिक सराहया आया है इस पुनीत पावन कार्य की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.