मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
हमेशा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में अपनी सक्रियता को अब और बढ़ा दिया है। शनिवार को विधायक श्री उईके ने नवेगांव ब्लॉक के कटकुही क्षेत्र का दौरा कर पर्वतघोघरी, गूजरघाट, डोडा सेमर, पनारा एवं कटकुही में बूथ के पन्ना प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक कर क्षेत्र की बूथवार जानकारी लेते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बहुत ही ज़िम्मेदारी के साथ अपने अपने बूथ पर कार्य करने की सलाह दी एवं बूथ के हर व्यक्ति से संपर्क करने की बात कही अंत में विधायक श्री उईके माचीघाट के भुजलिया मेले में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को भुजलिया की बधाई दी। ग्राम वासियों के विशेष आग्रह पर विधायक ने पारंपरिक बाजे भी बजाए। उसी प्रकार रविवार के दिन विधायक सुनील उईके ने दमुआ ब्लॉक के रामपुर क्षेत्र के टेकाढ़ाना, चीतलभाटा, मारेगाँव, बानाबेहरा, मेंढका, एवं बाकोडी दानबा का दौरा कर कार्यकर्ताओं एवं पन्ना प्रभारियों की बैठक की। विधायक श्री उईके ने यहॉं भी सभी कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की बूथवार जानकारी लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक सलाह एवं दिशा निर्देश दिए।
बैठकों में विधायक श्री उईके ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस चुनाव में आप सभी की भूमिका पिछले सभी चुनावों से अलग होगी क्योंकि हमारे जिले में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत झोंकने के साथ साथ छल एवं बल का प्रयोग करने से नहीं चूकेगी। क्योंकि आगामी चुनाव में हमारे नेता कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की बढ़ती हुई ताकत एवं काँग्रेस की बड़ी जीत को देखते हुए भाजपा तिलमिला रही है। भाजपा में भगदड़ की स्थिति है। रोज ही उनके कार्यकर्ता अपनी पार्टी को छोड़कर काँग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसलिए अब हमें भी पूरी सावधानी के साथ अपने अपने बूथ पर डटे रहकर काँग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलानी है, जिससे कि हम हमारे नेता कमलनाथ के हाथों में पुनः एक बार मध्यप्रदेश की बागड़ोर सौंपकर मुख्यमंत्री बना सकें। इस अवसर पर विधायक श्री उईके ने कुछ निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।
इस दौरान विधायक सुनील उईके के साथ ब्लॉक कांग्रेस दमुआ के अध्यक्ष विनोद निरापुरे, कार्यकारी अध्यक्ष नीटू गांधी, देवेंद्र कुमरे, पप्पू विश्वकर्मा, सोनू डेहरिया, मनीष साहू, सतीश साहू, मेश्राम धुर्वे, राहुल मेहलवंशी, दिलीप बटके, मन्नी लाल, मूरत, महेश, मनीराम, रविन्द्र नर्रे, दयाराम, मंजू सरपंच, चंचलेश साहू, बीसत लाल शीलू, सुकरलाल आम्रवंशी, ज्ञानचंद आरसे, राजू शीलू, शंकर बन, मनीष बलवंशी, दारासिंग उईके सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.