जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जन खड़गे के निर्देश पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया को मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं श्री भूरिया ने विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के 49 जिला अध्यक्षों का मनानयन किया है। साथ ही प्रदेश स्तर पर चुनाव अभियान समिति के संचालन के लिए कांग्रेस नेता संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। वहीं कांग्रेस नेता विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने हेतु कार्यालय प्रभारी बनाया है। दोनों पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक समिति के सभी ज़िला अध्यक्षों की गतिविधियों का समय-समय पर फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री भूरिया को अवगत करायेंगे।
श्री भूरिया ने भोपाल-सुनील शुक्ला, इंदौर-अरविंद जोशी, जबलपुर-सौरभ नाटी शर्मा, ग्वालियर-ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है, वहीं श्योपुर-श्री अशोक कुमार झा, मुरैना-राधारमन डण्डोलिया, भिण्ड-रंजीतसिंह गुर्जर, दतिया-सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी-अरविंद धाकड़, अशोकनगर-उपेन्द्र पराशर, सागर-राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़-सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी-डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर-मनोज वित्रेदी, दमोह-लालचंद राय, पन्ना-एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना-गुरूमेन्द्र सिंह, रीवा-रामबहादुर शर्मा, सीधी-श्रीमती कुमुदिनी सिंह, सिंगरौली-शेखर ओमप्रकाश, शहडोल-हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर-जयप्रकाश अग्रवाल जैतहरी, उमरिया-श्री संजीव खण्डेलवाल, कटनी-एड़. मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी-काशीराम मरावी, मण्डला-शिवकुमार मिश्रा, बालाघाट-सुशील पालीवाल, सिवनी-विद्याधर तिवारी, नरसिंहपुर-चौधरी प्रदीप रघुवंशी, बैतूल-नवनीत मालवीय, हरदा-लखन सिंह मौर्य, होशंगाबाद-विकल्प डेरिया, रायसेन-मनोज अग्रवाल, विदिशा-पंकज जैन, सीहोर-राकेश राय, आगर मालवा-अनिल खामोरा, शाजापुर-दिनेश शर्मा, देवास-सुश्री रेखा वर्मा, खण्डवा-श्याम यादव, बुरहानपुर-किशोर महाजन, खरगौन-नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी-नानेश चौधरी, अलीराजपुर-राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ-आशीष भूरिया, धार-आशीष भास्कर यादव, उज्जैन-सौरभ भारद्वाज, रतलाम-दिनेश शर्मा, मंदसौर-मनजीतसिंह टुटेजा और नीमच-बृजेश मित्तल को चुनाव समिति में ज़िला अध्यक्ष बनाया है।
श्री भूरिया ने बताया कि उक्त सभी पदाधिकारी और ज़िला अध्यक्षों की शीघ्र प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.