पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
महाराज बाड़ा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा सराफा बाजार से टोपी बाजार होते हुए दौलतगंज से महाराज बाड़ा की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन को टोपी बाजार से होते हुए निकालना शुरू कर दिया है। इस मार्ग से सिर्फ दो पहिया वाहन ही निकलेंगे और यह वन-वे रहेगा। आवागमन के लिए उक्त मार्ग प्रारम्भ करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे द्वारा टोपी बाजार के व्यापारियों से चर्चा की गई। तद्उपरान्त उक्त नवीन व्यवस्था को प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान, डीएसपी यातायात श्री अजीत सिह चौहान, सूबेदार सोनम पाराशर एवं व्यापारी मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
ग्वालियर शहर के लश्कर क्षेत्र में सराफा बाजार से आने वाले वाहन टोपी बाजार से होते हुए दौलतगंज के लिए गुजरना शुरू हो गए हैं। टोपी बाजार के दोनों ओर लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। बाड़ा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे सिविल वर्क को दृष्टिगत रखते हुए महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल से छापाखाना की ओर आने वाले यातायात के सुचारू संचालन हेतु टोपी बाजार वाले मार्ग को प्रारंभ करवाया गया। गांधी गोलंबर की ओर से महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल टाउन हॉल के सामने से छापाखाना माधौगंज की ओर जाने वाले यातायात को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करते हुए टोपी बाजार मार्ग को परिवर्तित मार्ग के रूप में प्रारंभ किया गया। गांधी गोलंबर से आने वाला यातायात महाराज बाड़ा यातायात सिग्नल तिराहा से सराफा बाजार मार्केट से टोपी बाजार होते हुए छापाखाना से माधौगंज की ओर जा सकेगा। इसके अतिरिक्त माधौगंज चौराहे से छापाखाना की तरफ जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। चिठनिस की गोठ से बाड़े की ओर जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बालाबाई के बाजार से छापाखान की ओर जाने वाला यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
यातायात पुलिस ग्वालियर की ओर से सभी वाहन चालकों से निवेदन है की बाड़ा क्षेत्र में यातायात के सुचारू संचालन में गांधी गोलंबर से छापा खाने की ओर आने वाले मार्ग का उपयोग प्रतिबंधित होने पर या बाड़ा यातायात सिग्नल तिराहे से सराफा बाजार से टोपी बाजार वाले मार्ग से होते हुए छापाखाना रॉक्सी पुल से माधौगंज की ओर जाने हेतु उक्त परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर परेशानी से बचें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.