गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
भारत सरकार के सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम.एस.एम.ई.) द्वारा आत्मनिर्भर एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव स्कीम के अन्तर्गत इन्क्यूवेशन में एम.एस.एम.ई. बिजनेस आईडिया प्रस्तुतिकरण एम.एस.एम.ई. हैकथाॅन 3.0 का आयोजन प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के बिजनेस इन्क्यूवेशन सेंटर में आयोजित किया गया।
दिनांक 1 सितम्बर 2023 को एम.एस.एम.ई. द्वारा आयोजित हैकथाॅन 3.0 में बिजनेस आईडिया मूल्यांकन किया गया जिसमें सिर्फ महिला प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव बिजनस आईडिया से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की और मूल्यांकन समिति के प्रश्नों के उत्तर दिए।
ज्ञातव्य है कि एम.एस.एम.ई. द्वारा हैकथाॅन 3.0 विशेषतः महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्क्यूवेशन सेंटर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सुश्री राशि अग्रवाल संस्थापक डेटा डीड्स ग्वालियर, सुश्री शिखा साहनी शाखा प्रबंधक एच.डी.एफ.सी. बैंक एवं काँपन स्कूल के संस्थापक श्री कृष्णकांत चतुर्वेदी उपस्थित रहे। बिजनेस आईडिया प्रस्तुतिकरण एम.एस.एम.ई. हैकथाॅन 3.0 के अंतर्गत कुल 13 प्रतिभागियों ने रजिस्टर्ड किया जबकि 6 महिला प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागी रायसेन, कटनी, दतिया, मुरैना, झांसी, पूर्व निमाण से एवं ग्वालियर से आकर आईडिया प्रस्तुतिकरण में आकर अपने इनोवेटिव आईडिया का विस्तृत रूप से प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर शहर के उन चुनिंदा संस्थानों में से है जो एम.एस.एम.ई. द्वारा मान्य बिजनेस इन्क्यूवेशन सेंटर है और हमेशा ही उद्यमियों को प्रोत्साहित करता रहा है।
संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह ने बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान अपनी मौलिक जवाबदारी के प्रति पूरी सजगता से उत्तरदायी है।
बिजनेस इन्क्यूवेशन सेंटर की अध्यक्षता डाॅ. नविता नत्थानी ने उद्यमिता के आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इन्क्यूवेशन सेंटर में समय-समय पर इनोवेटिव गतिविधियां आयोजित होती रहती है। इसी कड़ी में बिजनेस आईडिया प्रस्तुतिकरण एम.एस.एम.ई. हैकथाॅन 3.0 आयोजन सिर्फ महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये संस्थान में आयोजित किया गया। इस तरह के कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सामाजिक विकास को प्राथमिकता देना रहा।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. गौरव जायसवाल ने किया और कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में डाॅ. गरिमा, डाॅ. आकाश, डाॅ. ब्रह्मानन्द एवं जितेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.