भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

फैय्याज़ खान, गुरुग्राम/नई दिल्ली, NIT:

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

चांद बेशक किसी और दुनिया में ही सही लेकिन चांद की रजिस्ट्री धरती पर हो रही है। अक्सर मीडिया में ये खबरें आती हैं कि चांद पर किसी व्यक्ति ने जमीन खरीदी है। इस काम को करने में बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं हैं। राजनीति और समाजसेवा में अच्छा रसूख रखने वाले लोग भी अब चांद की तरफ खींचे चले जा रहे हैं। धरती से करीब तीन लाख चौरासी हजार चार सौ किलोमीटर दूर चंद्रमा ग्रह पर जमीन खरीदकर अब भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने भी इतिहास रच दिया है। हरियाणा राज्य के गुरुग्राम जिले के गांव खांडसा निवासी भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी है इस तरह से तंवर चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले हरियाणा के पहले शख्स बन गए हैं। सतपाल तंवर ने यह जमीन चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जहां भारत के चंद्रयान 3 ने लैंड किया था, उस प्वाइंट के ठीक बगल में मारे न्यूबियम (सी ऑफ क्लाउड्स), एल-मानू, लोट (एस), 5849 जगह पर खरीदी है। तंवर चंद्रयान 3 के लैंड करने वाली जगह पर जमीन खरीदने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं। अभिनेता सुशांत राजपूत और शाहरुख खान के बाद चंद्रमा पर जमीन खरीदने वालों की सेलिब्रिटी लिस्ट में अब सतपाल तंवर का नाम भी जुड़ गया है। तंवर ने इस जमीन का नाम “भीमशक्ति” रखा है जिसे गुरुग्राम के एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने सत्यापित किया है।

चंद्रयान 3 लैंडिंग के बाद सबसे पहले जमीन खरीदने का दावा

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

इसरो ने अपने अथक प्रयास और कड़ी मेहनत व लगन से चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की सफल और सॉफ्ट लैंडिंग कराई है। सतपाल तंवर का दावा है कि भारत की इस कामयाबी के बाद चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले वह पहले भारतीय हैं और दुनिया के भी पहले व्यक्ति हैं। चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद किसी ने भी चंद्रमा पर जमीन नहीं खरीदी है। सतपाल तंवर एक अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद चंद्रमा पर जमीन खरीदी है। चंद्रयान 3 की लैंडिंग से पहले अनेकों बिजनेसमैन, आम भारतीय और कई बॉलीवुड स्टार भी चंद्रमा पर जमीन खरीद चुके हैं। चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले लोगों का मानना है कि आज नहीं तो भविष्य के चंद्रमा पर जीवन की खोज की जाएगी या जीवन के उपकरण विकसित किए जाएंगे। ऐसे में अभी से ये लोग चंद्रमा पर अपना हिस्सा सुनिश्चित करने में लगे हैं।

ये हैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले भारतीय

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

इससे पहले बंगलुरू की एक निजी कंपनी के रीजनल मैनेजर अभिलाष मिश्रा, दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, बिहार के सॉफ्टवेयर इंजीनियर इफ्तेखार रहमानी, ओडिसा के इंजीनियर साजन, बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी, बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया, राजस्थान के एक बिज़नेसमैन धर्मेन्द्र अनीजा भी चंद्रमा पर जमीन खरीदकर खूब चर्चा में रहे थे। उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी गौरव गुप्ता, एक मलयाली व्यक्ति मणिकंदन मेलोथ भी चांद पर जमीन खरीद कर खूब सुर्खियां बटौर चुके हैं। बिहार के बोधगया के एक कारोबारी नीरज कुमार गिरि चांद पर जमीन खरीदने वाले बिहार के पहले शख्स बने थे। बॉलिवुड अभिनेता सुशांत राजपूत और शाहरुख खान के बाद सतपाल तंवर का नाम भी इस सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल हो गया है।

चंद्रयान 3 लैंडिंग प्वाइंट पर जमीन खरीदने वाले दुनिया के पहले शख्स और चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले हरियाणा के पहले शख्स हैं सतपाल तंवर

भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले हरियाणा के पहले शख्स हैं। इतना ही नहीं चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की जिस जगह पर भारत के चंद्रयान 3 ने लैंड किया था। उस जगह जमीन खरीदने वाले सतपाल तंवर दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। तंवर ने मारे न्यूबियम (सी ऑफ क्लाउड्स) नामक जगह पर एक एकड़ जमीन खरीदी है। चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव चंद्रयान 3 के लैंड करने के बाद से पूरी दुनिया में सुर्खियों में है। भारत दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने चंद्रमा की दक्षिणी ध्रुव सतह पर अपने चंद्रयान की सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग कराई है। दक्षिणी ध्रुव की उसी जगह पर जमीन खरीदने वाले सतपाल तंवर दुनिया के पहले व्यक्ति हैं। चंद्रमा पर यह जगह अब तक की सबसे चर्चित जगह है।

अमेरिका से आए जमीन के कागजात

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

सतपाल तंवर को एक एकड़ जमीन बेचे जाने के कागजात न्यूयॉर्क, अमेरिका की लूना इंटरनेशनल सोसाइटी ने भेजे हैं। द लूनर लैंड्स रजिस्ट्री ने सतपाल तंवर को जमीन के मालिकाना हक के कागजात उपलब्ध कराकर अधिकार प्रदान किए हैं। इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री ने न्यूयॉर्क अमेरिका से रजिस्टर्ड क्लेम डीड फॉर लूनर प्रॉपर्टी, पोस्टकार्ड फ्रॉम द मून, वेलकम लेटर, लूनर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डाटा सर्टिफिकेट, सी ऑफ क्लाउड्स का ज्योग्राफिकल लेटर, ट्रांसफर एंड असाइनमेंट ऑफ लैंड क्लेम अप्रूवल लेटर, डिक्लेरेशन ऑफ सिटिजनशिप ऑफ मून, मून सिटिजनशिप मेंबर कार्ड, द लूनर सेटलमेंट इंटियाटिव लेटर, फ्रेमवर्क लेटर ऑफ प्राइवेट डेवलपमेंट फॉर फ्यूचर, प्रोक्लेमेशन लेटर, गो ग्रीन मून आदि कागजात उपलब्ध कराएं हैं।

“शिवशक्ति” के बगल में जमीन का नाम रखा भीमशक्ति, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

चंद्रमा पर जमीन खरीदने के बाद सतपाल तंवर ने इस जमीन का नाम “भीमशक्ति मून हाउस” रखा है। मजे की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान 3 लैंडिंग की जगह को “शिवशक्ति” प्वाइंट नाम दिया था। अब भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने उसी प्वाइंट के ठीक बगल में जमीन खरीदकर उसका नाम “भीमशक्ति” मून हाउस रख दिया है।

भीम सेना चीफ सतपाल तंवर ने खरीदी चांद पर जमीन, अमेरिका से आए जमीन के कागज, गुरुग्राम एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने किया सत्यापन | New India Times

तंवर के द्वारा चंद्रमा पर जमीन खरीदे जाने की पुष्टि हरियाणा सरकार के राजपत्रित अधिकारी और गुरुग्राम के एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने की। इतना ही नहीं एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने नवाब सतपाल तंवर की चंद्रमा पर जमीन का नाम “भीमशक्ति मून हाउस” रखे जाने का सत्यापन भी किया है। लोगों में चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चंद्रमा पर भी चुनौती देने के लिए उनके धुर विरोधी सतपाल तंवर ने यह कदम उठाया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading