मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
दाउदी बोहरा समाज बुरहानपुर के नुमाइंदा वफद (प्रतिनिधि मंडल) ने गुरूवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर नवागत एसपी देवेंद्र पाटीदार से सौजन्य भेंट की और उनका शॉल बुके देकर स्वागत किया, साथ ही उनके बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाए देते हुए बोहरा समाज की समाज के खिदमत में उन्हें जहां मदद लगे उसकी पेशकश की।
दाउदी बोहरा समाज के शहर आमिल शेख सैफुद्दीन भाई अमरावती वाला की क़यादत में दाउदी बोहरा समाज का एक प्रतिनिधी मंडल एसपी कार्यालय में नवागत एसपी देवेंद्र पाटीदार से सौजन्य भेंट करने व उनका स्वागत करने पहुंचा इस दौरान समाज के तफज्जुल हुसैन वाला ने एसपी देवेंद्र पाटीदार से शहर आमिल साहब का परिचय कराते हुए बताया शहर आमिल सैय्यदना साहब के प्रतिनिधि के रूप में बुरहानपुर पदस्थ हैं। इसी तरह उन्होंने प्रतिनिधी मंडल में मौजूद सभी समाजजनों से एसपी देवेंद्र पाटीदार का परिचय कराया। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने सभी सदस्यों से सहर्ष मुलाक़ात की। इसके बाद समाजजनों ने एसपी देवेंद्र पाटीदार का बुके (गुलदस्ता) देकर व शॉल प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला ने कहा हम सब दाउदी बोहरा समाज के सदस्य हैं। नवागत एसपी देवेंद्र पाटीदार से भेंट करने आए थे।
उनका स्वागत करने और हमारे धर्मगुरु हिज्ज़ हॉलिनेस सैयदना मुफद्दल सैफ उद्दीन आक़ा मौला हमें जो फरमाते हैं कि मुल्क की हमेशा खिदमत करते रहो मुल्क से मोहब्बत करते रहो। एसपी साहब को यह ही बताने आए थे। साथ ही हमनें एसपी साहब से कहा है हमारा समाज खिदमत के लिए तैयार है। हमारी खिदमत के लिए जहां आवश्यकता पड़ेगी, हम उसको अंजाम देंगे। हमने एसपी देवेंद्र पाटीदार जी को हिज़ हॉलिनेस सैयदना साहब की तरफ से भी शुभकामनाएं दी है कि वह अपने काम को सफलता पूर्वक अंजाम दें।
प्रतिनिधि मंडल में शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला, एफएमबी सैक्रेट्री तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला, अंजुमन जकवी जमात कमेटी के सचिव मुल्ला शेख कय्यूम इस्माईल भाई सुरूरी, अंजुमन जकवी जमात ट्रेजरार मुल्ला जफर हुसैन खान बहादुर, शेख मोईज हुसैन पेट्रोल पंप, हुजेफा मुलायमवाला, नजाफत कमेटी सदस्य शेख मंसूर सेवक, मोहम्मद मर्चेंट, मुल्ला अली असगर मॉडर्न रेडियो, सचिव बुरहानी कर्ज ए हसना मुल्ला मुर्तुजा मन्नान, शोएब हुसैन नफीस हार्डवेअर अंजूमन जकवी शामिल थे। अंत में तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने एसपी देवेंद्र पाटीदार का अमुल्य समय निकालने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.