मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, इन्दौर (मप्र), NIT:
आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश से मिलकर नॉर्थ तोड़ा आगजनी में जल गए 12 मकानों को आर्थिक मुआवज़ा दिलवाने में मदद की। विदित हो कि कुछ समय पूर्व प्रेमसुख टॉकीज के सामने स्थित 12 झोपड़ियां आगज़नी की घटना में पूर्ण रूपेण नष्ट हो गई थी। सभी रहवासियों को आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण जीवनयापन में तकलीफ़ हो रही है। तब आम आदमी पार्टी के एम एन खोकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने इंदौर कलेक्टर से मिलकर पीड़ितों को आर्थिक मदद दिलवाने का प्रयास किया। फलस्वरूप कलेक्टर द्वारा सक्षम अधिकारी नियुक्त कर मौका मुआएना करवाकर विभिन्न मद से प्रत्येक परिवार को 55000 रुपए की मदद प्राप्त हुई है। प्रतिनिधिमंडल विधायक निधि एवम् अन्य संस्थाओं से आर्थिक मदद के लिए प्रयासरत है। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में अशफाक छिपा, इमरान शेख, युनुस खान, शैली राणावत, अनुराग यादव, कासिब खान, नजमा खान समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.