पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के मकर जाल में फंस कर स्वा समूह की आदिवासी महिलाएं बन रही हैं धोखाधड़ी का शिकार | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के मकर जाल में फंस कर स्वा समूह की आदिवासी महिलाएं बन रही हैं धोखाधड़ी का शिकार | New India Times

गांव-गांव में फैले पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के मकर जाल में फस कर स्वा समूह की आदिवासी महिलाएं भी धोखाधड़ी का शिकार बन रही है। एक निजी पिनकेयर फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन मैनेजर ने गांव गांव में महिलाओं के घर-घर जाकर फिंगर लगाकर लाखों रुपए की राशि हड़प कर रफू चक्कर हो गया है।

ऐसा ही ताजा मामला सोमवार को सामने आया जब बड़ी संख्या में ग्राम पुटदेही, रमखिरिया, समनापुर, धुलतरा, सातापेरी, सगरा आदि गांव की करीब 19 महिलाएं पुलिस थाना देवरी पहुंची और थाना प्रभारी निशांत भगत को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है जिसमें देवरी नगर में स्थित पिनकेयर माइक्रो फाइनेंस कंपनी पिनकेयर मे कार्यरत कलेक्शन मैनेजर मनीष दुबे द्वारा हितग्राहियों के लिए फाइनेंस की लाखों रुपए की राशि को फिंगर लगाकर हड़प कर ली है।

ग्राम रमखिरिया निवासी सुनीता ठाकुर ने बताया की पिनकेयर कंपनी से ₹40000 फाइनेंस कराया था। कलेक्शन मैनेजर मनीष दुबे मेरे घर आए और खाता चेक करने के लिए फिंगर लगवाएं और कहा कि 2 दिन बाद खाते में पैसा आ जाएगा जब पैसा नहीं आया तो कंपनी के बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि मनीष दुबे ने उनके खाते से पूरी राशि निकाल ली।

ग्राम सातापेरी निवासी नेहा गौड़ ने बताया कि पिनकेयर कंपनी द्वारा ₹45000 का फाइनेंस किया था एक सप्ताह बाद जब खाता चेक कराया गया तो पता चला कि कंपनी के कलेक्शन मैनेजर मनीष दुबे ने उनकी सारी राशि निकाली।

इसी तरह ग्राम धुलतरा की गायत्री रैकवार ने बताया ₹40000 पी केयर कंपनी से फाइनेंस हुआ था मुझे मनीष दुवे कलेक्शन मैनेजर ने घर आकर बताया गया था कि 2 दिन बाद खाते में पैसा आ जाएगा। जब उन्होंने बैंक का अगर स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि उनके खाते से पैसा निकल चुका है इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है।

इनका कहना है

कस्टमर द्वारा ऐसे मामले ले जा रहे हैं जिसमें कलेक्शन मैनेजर मनीष दुबे द्वारा फिंगर लगाकर समूह की महिलाओं की राशि निकाली गई है इसकी पूरी जांच की जा रही है। कंपनी द्वारा हितग्राहियों को फिंगर लगाने से मना किया जाता है और राशि बैंक द्वारा निकाली जाती है। मनीष दुबे 650 कस्टमर हैंडल करता था। कितने लोगों के साथ यह गड़बड़ी हुई है इसकी जांच की जा रही है उनके स्टेटमेंट निकल जा रहे हैं और यदि वह पैसा जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ फिर दर्ज कराई जाएगी। रमाकांत राजपूत रीजनल मैनेजर पिन केयर कंपनी देवरी।

इनका कहना है

पुलिस थाना आकर विभिन्न गांव की महिलाओं ने आवेदन दिया है कि पी केयर कंपनी के कर्मचारी मनीष दुबे ने उनके खातों से राशि धोखाधड़ी करके हड़प ली है। जिसकी जांच की जाकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे कुछ मामले पहले भी सामने आए थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading