पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 9 वर्षों में विभिन्न जन कल्याण कारी योजना चलाकर गांव गरीब और किसान को समृद्ध बनाया हे। तो वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रदेश को विमारु राज्य से निकाल कर समृद्ध प्रदेश में लाकर खड़ा कर दिया है। आज प्रदेश में महिलाऐं सुरक्षित हैं और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना शुरू कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। सीखो कमाओ योजना चालू कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया। संबल योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना सहित ऐसी तमाम योजना हे जिससे प्रदेश का हर नागरिक इन सभी योजनाओं का लाभ ले रहा हे। इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस की 15 माह सरकार रही थी लेकिन करप्शन नाथ मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं को बंद किया जिसमे बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना बंद कर महापाप किया। इस का नतीजा यह रहा कि 15 माह चली सरकार गिर गई और वह ज़मीन पर आ गई।
लेकिन प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग की चिंता की। उक्त बात गुजरात सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और गणदेवी विधानसभा से प्रवासी विधायक नरेश भाई पटेल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मध्यप्रदेश में विभिन्न राज्यों से आए 230 प्रवासी विधायक जिले की प्रत्येक विधानसभा में प्रवास कार्यक्रम कर संगठन विस्तार का काम कर रहे है। इसी के अंर्तगत धार विधानसभा में विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत विधायक नरेश भाई पटेल 20 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक धार विधानसभा के सातो मंडलों में प्रवास कर संगठन के कार्यों को समझा और संगठन विस्तार के कार्यकर्ताओं गुरु बताए । सात दिवसीय प्रवास के दौरान मंडल बैठक, जन प्रतिनिधियों एवं बूथ की टोली से चर्चा, पौधारोपण, दीवार लेखन आदि विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी होटल रूद्राक्ष में पत्रकार वार्ता के माध्यम से विधायक श्री पटेल द्वारा दी गई।
विधायक श्री नरेश भाई ने कहा की धार कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्म भूमि है मेरा शौभाग्य है की मुझे यहां कार्य करने का मोका मिला में भी यहां से कुछ सीख कर जा रहा हूं । भाजपा सरकार के विकास कार्यों से जनता खुश, प्रदेश में पुन:भाजपा सरकार बन रही है । इस सात दिन के प्रवास कार्यक्रम में मेने शक्ति केंद्र से लेकर सातो मंडलों में और विधानसभा की टोली के साथ भी बैठक की है और इसी के साथ में हर वर्ग के लोगो से मिला हु सभी ने यही कहा है जीतने विकास कार्य शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार में हुए है उनकी तुलना नहीं की जा सकती है। 20 वर्ष की भाजपा सरकार में प्रदेश आज अन्य प्रदेशों से विकास में आगे निकल गया है । आज गुजरात से भी मध्यप्रदेश आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है । हमारा संगठन बहुत मजबूत है। भाजपा कार्यक्रताओं की मेहनत और परिश्रम के बल पर धार विधानसभा भी एतिहासिक मतों से विजई होगी। हमारा प्रत्यासी कमल का फूल है।
पत्रकार वार्ता को धार विधायक नीना विक्रम वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की मुझे आज यह कहते हुए गर्व हो रहा हे की इतने लंबे राजनेतिक जीवन में बेदाग और स्वच्छ छवि के साथ राजनीति कर रहे है लगातार सार्वजनिक जीवन में रहते हुए भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगे हैं । बिना भेद भाव के हम विकास की गंगा बहा रहे हैं धार विधानसभा ने आज विकास के मामले में कई कीर्तिमान गड़े हैं जैसे की धार में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति और जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री कॉलेज का भूमिपूजन भी करने आने वाले हैं । विधि कॉलेज की स्थापना , राजा भोज उद्यान व महाराजा भोज की आदम कद प्रतिमा की स्थापना, धार नगर में पेयजल के लिए नर्मदा लाइन की स्वीकृति , शासकीय हॉस्पिटल में आक्सीजन प्लांट , धार में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण शुरू , तालाबों के लिए वेटलैंड प्रोजेक्ट स्वीकृत, महाविद्यालय परिसर में ऑडिटोरियम हाल निर्माण, पीथमपुर में आधुनिक बस स्टैंड निर्माण ,पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सिविल हॉस्पिटल , श्रमिको के लिए बीमा हॉस्पिटल स्वीकृत , पीथमपुर को तेहसील का दर्जा दिया , पीथमपुर में उद्योग और पेयजल के लिए नर्मदा लाइन से पानी सप्लाई , पीथमपुर में महाविद्यालय स्थापित ऐसे कई विकास कार्य किए गए हे जिनकी सूची काफी लंबी है।
इस पत्रकार वार्ता में मंच पर भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़, सन्नी रिन, वरिष्ठ नेता प्रभु राठौर, जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.