अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा मथुरा से गोवर्धन रोड़ पर विभिन्न कार्य कराये गये हैं।
मथुरा गोवर्धन रोड जिसकी लंबाई लगभग 18 किलोमीटर है का चैडी़करण लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड, मथुरा द्वारा किया गया है। इसके पश्चात मार्ग के दोनों तरफ तथा डिवाइडर पर हरितिमा बढ़ाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध भूमि पर थीम बेस्ड वृक्षारोपण किया जायेगा। जिसका शुभारंभ 26 अगस्त 2023 को जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा किया जायेगा।
मार्ग के दोनों और की पटरियों पर लगभग 3500 एवं डिवाइडर पर लगभग 7000 पौधों का रोपण होगा। थीम बेस्ड वृक्षारोपण हेतु पटरियों पर मुख्यतः गोल्ड मोहर तथा कचनार के पौधों का रोपण किया जाएगा, किंतु उसर मृदा एवं जल भराव के क्षेत्र में नीम तथा अर्जुन के पौधों का रोपण भी होगा। डिवाइडर पर कनेर एवं बोगन वेलिया के पौधे लगाये जायेंगे। उक्त पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स मुख्यतः जन सहयोग से प्राप्त किया जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे उक्त वृक्षारोपण से भविष्य में मथुरा गोवर्धन मार्ग थीम बेस्ड हरित मार्ग के रूप में विकसित होगा।
जिलाधिकारी पुलकित खरे की इस मुहिम से मथुरा गोवर्धन रोड़ भविष्य में ग्रीन रोड़ के नाम से जाना जायेगा। उक्त रोड़ पर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाये जायेंगे, जो इस रोड़ को सुन्दरता के साथ साथ श्रद्धालुओं हेतु छांव की व्यवस्था करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.