सड़क चौड़ीकरण के बाद बहाल नहीं किया गया मोहल्ले का रास्ता, <br>मोहल्ले में सड़क पर भरा एक फिट तक पानी, स्कूली बच्चों की बढ़ गई दिक्कत, मोहल्ले में पानी निकास की कोई व्यवस्था न होने से घरों में भर जाता है गन्दा पानी | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सड़क चौड़ीकरण के बाद बहाल नहीं किया गया मोहल्ले का रास्ता, <br>मोहल्ले में सड़क पर भरा एक फिट तक पानी, स्कूली बच्चों की बढ़ गई दिक्कत, मोहल्ले में पानी निकास की कोई व्यवस्था न होने से घरों में भर जाता है गन्दा पानी | New India Times

नौरंगाबाद चौराहे से रामापुर रोड़ पर सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क के किनारे एक नाला निकाला गया है जिसकी दीवाल काफी ऊंची है, नाला बनने के बाद चार पांच दिन में रास्ता सही कर दिया जाता है लेकिन अभी तक पड़ोसी मोहल्ला गोविंद नगर को जाने वाली जो गली है वह सही नहीं की गई है जबकि यहां नाला बने हुए 15 दिन से अधिक हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई रास्ता सही करने नहीं आया है,कर्मचारियों द्वारा नाला बनाकर छोड़ दिया गया है और मोहल्लों को जाने वाला पूरा रास्ता ब्लॉक मोहल्ले के लोग घूम कर निकलने पर मजबूर हो रहे हैं।

जबकि ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन का यह मोहल्ला काफी नीचे बसा हुआ है जिसके कारण पानी निकास न होने से भारी जलभराव बना हुआ है। जल की निकासी न होने से जलभराव की समस्या हमेशा बनी रहती है और संक्रमण बढ़ने का खतरा भी रहता है। जल निकासी की समस्या को लेकर कई बार मोहल्ले के लोगों ने आंदोलन भी किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है हालांकि उपरोक्त ग्राम पंचायत शहर के समीपवर्ती है लेकिन यहां के हालात बहुत खराब बने हुए हैं।मोहल्ले के लोगों के घरों का पानी एवं बरसात का पानी बहता रहता है जिसके कारण पानी निकलने की कोई व्यवस्था न होने से सड़क पर भर जाता है और बदबू आने लगती है वहीं मोहल्ले में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है। बरसात का पानी सड़क पर तो भर ही रहा है इसके साथ ही घरों में भी पानी भर रहा है और लोगों को निकलने की भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रहीं हैं जो स्कूल को जाते हैं। सड़क पर करीब एक फिट तक पानी भरा हुआ है इसको निकलने की कोई व्यवस्था मोहल्ले में नहीं है उपर से मुख्य सड़क पर नाला निर्माण किया गया है जिसके चलते क्षेत्र के रास्ते भी बंद हो गए हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading