जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
राजधानी भोपाल में बिजली की समस्याओं को लेकर के लगातार तीसरे दिन डॉ महेंद्र सिंह चौहान उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नरेला विधानसभा के करोद चौराहे से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च कर बिजली ऑफिस विश्वकर्मा नगर पहुंचकर बिजली की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इससे पूर्व भी चांदबड़ बिजली घर एवं गोविंदपुरा बिजली घर पर भी अधिकारियों को ज्ञापन सौंप करके चेतावनी दी कि उन्होंने बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर गरीबों को सताए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ₹200 रोज दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को 6000 से ₹7000 तक का महीने का बिल दिया जा रहा है, बार-बार अधिकारियों को चेतावनी देने के बावजूद भी कोई असर नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। डॉ महेंद्र सिंह ने कहा की नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस के कर्मचारी और बिजली विभाग के कर्मचारी इस बात को समझ लें कि जनता सब नोट कर रही है, सरकार बदलते ही हिसाब लिया जाएगा। डॉ महेंद्र सिंह चौहान के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आसिफ जैकी, उपाध्यक्ष शावर खान, अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता जमशेद आलम एवं कांग्रेस परिवार के पदाधिकारी एवं बड़ी तादाद में कार्यकर्ता अन्य गणमान्य नागरिक इस रैली में शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.