लालबाग पुलिस ने तीन चोरों को 3 मोटरसाईकिल के साथ जलगांव से किया गिरफ़्तार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लालबाग पुलिस ने तीन चोरों को 3 मोटरसाईकिल के साथ जलगांव से किया गिरफ़्तार | New India Times

एसपी बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मोटर साइकिल चोरी ट्रेस करने के निर्देश के पालन में लालबाग थाना पुलिस को महाराष्ट्र से आकर शहर में वाहन चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। थाना लालबाग क्षेत्र में ज़िला अस्पताल, इंद्रा कालोनी आदि स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी होने की रिपोर्ट थाना लालबाग पर प्राप्त हुई थी जिस पर अपराध क्रमांक 275/23, 327/23, 328/23 धारा 379 भादवि के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह जादौन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वाहन चोरी ट्रेस करने हेतु ज़िले से लगे हुए महाराष्ट्र के ज़िलों में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम के सदस्यों द्वारा अपराध पतारसी के लगातार अथक प्रयास करते मुखबीर सूचना की मदद से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोटरसायकल चोरी करना कबुल किया गया।

यह हैं 3 तीन आरोपीगण

(1) गुफरान शेख़ पिता करीम उम्र 23 वर्ष, निवासी जलगांव
(2) शाहिम उर्फ शाइम खान पिता अय्यूब खान, उम्र 19 वर्ष निवासी जलगांव
(3) शारिम शेख़ मुसेफ, उम्र 17 वर्ष , निवासी जलगांव
उक्त को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने चोरी गई 03 मोटर सायकल क्रमशः पैशन प्रो, हीरो स्पेंडर एवं टीवीएस स्टार सिटी जप्त की गई है। उक्त अपराधों की पतारसी में थाना लालबाग प्रभारी निरी. अमित सिंह जादौन, उनि. हंस कुमार झिंझौरे, प्र.आर. विक्रम चौहान, आर. नितेश सपकाड़े की अहम भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading