रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार ज़िले के सभी उ.मा. विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को नि शुल्क स्कूटी, आईसीईएस (मोटराइज्ड) प्रदाय योजना के तहत ई-स्कूटी का वितरण आज 23 अगस्त को शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में जिले से 94 बच्चों को स्कूटी प्रदान की गई।
शहडोल जिले से मुख्यमंत्री चौहान लाइव प्रसारण के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी।
स्कूटी प्राप्त होने पर सभी बच्चों ने ख़ुशी का ज़ाहिर कर मध्य प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी जिस भी विषय की पढ़ाई कर रहे है अच्छे से पढ़ाई कर सफलता प्राप्त करें। जहां भी आपको प्रशासन की आवश्यकता हो तो आप प्रशासन की सहायता ले सकते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मैंने जिस संस्था से शिक्षा प्राप्त की है आज उसी संस्था में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई हूं सभी बच्चों को इसी प्रकार पढ़ाई कर संस्था का नाम रोशन करने को कहा।
कार्यक्रम में सहयक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, द्वारा सभी बच्चों को पढ़ने के लिए एवं शाला में प्रथम आने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही बच्चों को स्वयं पर विश्वास रख पढ़ाई कर अच्छे प्रतिशत प्राप्त करने को कहा जिन बच्चों को स्कूटी मिल रही है उन बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए, यातायात नियमों का पालन कर वाहन सुरक्षित रूप से चलाने एवं हेलमेट का उपयोग करने को कहा गया एवं शुभकामनाएं दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.