रोगों पर नियंत्रण हेतु झाबुआ शहर में रोग प्रतिरोधक कार्यवाहीं की गई प्रारंभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोगों पर नियंत्रण हेतु झाबुआ शहर में रोग प्रतिरोधक कार्यवाहीं की गई प्रारंभ | New India Times

कलेक्टर ज़िला झाबुआ द्वारा वर्षा उपरांत ज़िले में बुखार रोगी की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ को निर्देशित किया है की मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं ज़िला स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहर में तत्काल रोग प्रतिरोधक कार्यवाहीं प्रारंभ की जाए।

जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), ज़िला मलेरिया अधिकारी, ज़िला सलाहकार (व्हीबीडी), मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मलेरिया निरीक्षक द्वारा मच्छर जनित बीमारीयों के प्रसार पर नियंत्रण हेतु शहर की अयोध्या बस्ती, एलआईसी कॉलोनी, विवेकानन्द कॉलोनी में भ्रमण कर रहवासियों से सम्पर्क कर बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।

रहवासियों के मकानों के ऊपर रखे गये बेकार टायर, गमलों, पानी की टंकी, सीमेंट की नांद एवं अनुपयोगी सामानों में जमा पानी एवं घरों के उपयोग हेतू जमा पानी का अवलोकन/निरीक्षण किया गया तथा रहवासियों को समझाईश दी गई कि एक सप्ताह के अधिक भरे पानी के कंटेनरों के पानी को बहा दिया जाए। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा वाहक रोगों के प्रसार पर तुरंत प्रभावी कार्यवाहीं सुनिश्चित करने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने स्तर से शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी का दल गठन कर शहर की नियमित साफ सफाई, फॉगिग, नालें एवं नालियों की सफाई, जिन क्षेत्रों में वर्षा उपरांत जल भराव एवं मच्छर प्रजनन स्थल की स्थिति उत्पन्न हुई हैं, उसे मिट्टी से पाटने, जला हुआ आईल डलवाने या जल निकासी की कार्यवाही, नालियों में नियमित रूप से कीटनाशक डालने आदि रोग प्रतिरोधक कार्यवाहीं करने हेतु निर्देशित किया।

अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रतिदिन फीवर सर्वे/लार्वा विनिष्टिकरण एवं रहवासियों के घरों में एक सप्ताह से अधिक पानी जमा के कंटेनरों को खाली करवाए जाने एवं कन्टेनरों में लार्वा पाये जाने पर कीटनाशक डालने हेतु निर्देशित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading