फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT; अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के बारां में आमसभा को संबोधितरकरते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नोट बंदी को जहाँ देश के इमानदार लोगों पर हमला करार दिया वहीं कहा कि 99% लोगों के पास कालाधन नहीं है बल्कि 1% लोगों के पास कालाधन है। राहुल गांधी ने बारां के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यायल के मैदान में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में हर रोज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांगों पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने काह कि जो कैश 99 प्रतिशत लोगों के पास है, वह कालाधन नहीं है, सिर्फ एक प्रतिशत लोगों के पास कालाधन है।
राहुल ने कहा कि मोदी ने लोकसभा चुनाव में हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, कितने लोगों को 15 लाख रुपया मिला ? उन्होंने कहा कि स्विस सरकार ने मोदी सरकार को सूची भेजी है, सूची में दर्ज चोरों के नाम संसद में क्यों नहीं रखे ? ई वॉलेट से खरीदारी पर राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि इससे 100 रुपये में से 5 प्रतिशत कमीशन अमीरों की जेब में जाएगा।
राहुल के भाषण के प्रमुख बिन्दु:-
-नोटबंदी का फैसला हिन्दुस्तान के 99 ईमानदार लोगों के पर हमला है।
-60 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है, नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है।
-बड़े उद्योगपतियों ने 8 लाख करोड़ का कर्ज लिया, इन उद्योगपतियों का कर्ज चुकाने के लिए मोदी ने किसानों और मजदूरों को बलि चढ़ा दी।
-गरीबों का पैसा खींचो, अमीरों को सीचों, वाले तरीके से काम कर रही है।
-30 दिसंबर के बाद आपका पैसा वापस नहीं मिलेगा, 6-7 महीने तक आपका पैसा बैंकों में रहेगा।
-मोदीजी की प्लानिंग कि आपका पैसा बैंकों में फंसा रहे।
-राम नाम जपना, गरीब का माल अपना।
-50 परिवारों को नोटबंदी के बारे में पहले मालूम था।
-ओडिशा में नोटबंदी के पहले बीजेपी ने जमीनें खरीदी।
– मोदीजी आपके इस नोटबंदी के यज्ञ में हिन्दुस्तान और राजस्थान के किसान की बलि चढ़ी है, आपने उनका कैश जला दिया।
-100 रुपये में से 2 पैसे नकली हैं। मोदीजी ने आपने सबको कैशलेस बनाा दिया, आतंकियों के जेब से 2 हजार के चमकते हुए नोट निकले।
-देश बांटने का जो काम मोदी जी हिंदुस्तान में कर रहे हैं वो काम वसुंधरा जी राजस्थान में कर रही हैं।
-मोदी जी ने नोटबंदी के यज्ञ में हिंदुस्तान के किसान की बलि चढ़ा दी।
-मोदी जी आपने देश को कैशलेस बना दिया है, क्योंकि आपने किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार का कैश जला दिया है।
-हम लैंड एक्वेजिशन बिल लेकर आये ताकि किसान को उसकी जमीन का सही दाम मिले, मोदी जी ने तीन बार ऑर्डिलेंस लााकर उसको खत्म करने की कोशिश की।
-देश बांटने का जो काम मोदी जी हिंदुस्तान में कर रहे हैं वो काम वसुंधरा राजस्थान में कर रही हैं।
बता दें कि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट शनिवार से ही राहुल की आमसभा की तैयारियों में लगे थे। वहीं रविवार देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बारां पहुंचे। गहलोत ने भी तमाम तैयारियों का जायजा लिया और पदाधिकारियों से चर्चा की। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल समेत उनकी पूरी टीम आमसभा को सफल बनाने के लिए दिनरात लगी हुई है। सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.