रतलाम - ग्वालियर / भिंड एक्सप्रेस 25 अगस्त से एल एच बी रैक से चलेगी | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रतलाम - ग्वालियर / भिंड एक्सप्रेस 25 अगस्त से एल एच बी रैक से चलेगी | New India Times

रतलाम मंडल में यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए रेलवे रतलाम से ग्वालियर और भिंड तक चलने वाली ट्रेन को 25 अगस्त से एलएचबी (लिंक हाफमेन बुच) रैक से चलाएगी। मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसके अनुसार 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस 25 अगस्त से, 11125 रतलाम ग्वालियर एक्सप्रेस 27 अगस्त से तथा 21126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस 26 अगस्त से व 21125 रतलाम- भिंड एक्सप्रेस 26 अगस्त से नए एलएचबी रैक से चलेगी। इसमें एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, सात स्लीपर और पांच सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गुरुवार को चलेगी वडोदरा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन

वडोदरा से गुवाहाटी के बीच 24 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलेगी। 09103 वडोदरा-गुवाहाटी सुपरफास्ट गुरुवार को वडोदरा से शाम 4:20 बजे चलकर 6:35 बजे दाहोद, 8:45 बजे रतलाम, 9:40 बजे नागदा, 10:40 बजे उज्जैन होकर 26 अगस्त को शाम 7 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। बुकिंग आज 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading