रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा आज प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई की गई, जनसुनवाई के दौरान प्रार्थी लालू पिता गल्ला भूरिया आयु 53 वर्ष निवासी रातिमाली ज़िला झाबुआ ने कालिया पिता कसना भूरिया, भुरका पिता कसना भूरिया, प्रकाश पिता कसना भूरिया, मिथुन पिता कसना भूरिया निवासी ग्राम रातीमाली ज़िला झाबुआ के विरुद्ध आवेदन में बताया कि विपक्षियों द्वारा प्रार्थी की आधिपत्य व मालकी ज़मीन पर अवैध माकन निर्माण कार्य करने की कोशिश कर रहे है अतः विपक्षियों के विरुद्ध कार्यवाहीं करने के सम्बन्ध में प्रार्थी ने आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थीया श्रीमती तारा बामन पति केशरसिंह निवासी नयागांव जागीर फत्ता तोडी तहसील मेघनगर ज़िला झाबुआ, पति की मृत्यु हो जाने से अंतिम आहरित वेतन 05 वर्षो का गई से आयुक्त द्वारा स्वीकृत होने पर भी प्राप्त नहीं हुआ है। खाते में कोई भी राशी आदेश के सम्बन्ध में जमा नहीं की गई है।
आदेश के अनुसार प्रार्थिया द्वारा अंतिम आहरित वेतन 5 वर्षों के भुगतान करने के लिए आवेदन दिया गया। प्रार्थी मीकु पिता जेमल मचार निवासी ग्राम बेडवाली तहसील मेघनगर ज़िला झाबुआ जिनकी पत्नी का खता बैंक ओफ बड़ोदा में संचालित था। पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद से प्रार्थी को प्रधानमंत्री बीमा योजना की राशि प्रदान नहीं की गई है, प्रार्थी जब भी बैंक जाता है तब मेनेजर द्वारा टाल मटोल की जाती है इस कारण डेढ़ वर्ष से भटकना पड़ रहा है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
प्रार्थी द्वारा इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाहीं करनें के सम्बन्ध में आवेदन दिया गया है।
प्रार्थी दिलीप पिता सोहनलाल जैन निवासी पालेडी तहसील रामा ज़िला झाबुआ को विपक्षी मनीष पिता नरेन्द्र कुमार कोठारी निवासी झकनावदा तहसील पेटलावद के द्वारा जो कीटनाशक दवाई दी गई थी जिनके छिड़काव से खेत में कोई असर नहीं हुआ जिससे खेत का चारा बहुत बड़ा हो गया है एवं दवाइयों से चारा भी नहीं मरा। जिसके बाद प्रार्थी ने दुकानदार को इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी दी। परंतु दुकानदार द्वारा प्रार्थी के साथ अभद्र व्यव्हार किया गया। प्रार्थी ने झकनावदा चौकी व उमरकोट में भी इस बात की शिकायत करते हुए बताया की दुकानदार द्वारा मुझे नकली कंपनी की दवाइया दी गई है।
किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाहीं नहीं की गई। जिसके बाद प्रार्थी ने इस मामले की जाँच कर विपक्षी पर उचित कार्यवाहीं करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत फुलेडी में मध्यमिक शाला 1 से 5 वीं तक कक्षाएं संचालित है, किन्तु कक्षा 8 वीं तक पढ़ाई करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है जिससे बच्चों को अधिक परेशानी होती है तथा ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत बैठक में 8 वीं तक कक्षा संचालित करवाने की मांग की गई है। इस विषय में ग्राम पंचायत फुलेडी में कक्षा 8 वीं तक करने के विषय में अवेदन प्रस्तुत किया है।
इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 70 आवेदन आए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एस.एस मुजाल्दा, एवं सभी अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.