मेघनगर रोटरी क्लब अपना के डिजीटल स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के डिजीटल स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ | New India Times

शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी, सी एम राइस स्कूल की प्राचार्य वर्षा चौरे एवं बी आर सी महेश सोलंकी के प्रतिनिधि गुलाब सिंह खदेड़ा के आतिथ्य में रोटरी क्लब अपना ने डिजिटल स्मार्ट क्लास का शुभारंभ एवं 10 वी एवं 12 वी कक्षा में 85 % या उससे अधिक नम्बर से पास हुए छात्र छात्राओं का प्रशस्ति पत्र मैडल पहनाकर सम्मान किया गया। रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं रोटरी क्लब मेघदूत के सौजन्य से 55 इंची एलसीडी टीवी एवं कक्षा 1 से 10 तक विषय की सूची समस्त पाठ्यक्रम निर्मित सॉफ्टवेयर कोर्स का शुभारंभ किया सर्व प्रथम मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी, सी एम राइस स्कूल की प्राचार्य श्रीमती वर्षा चौरे विशेष अतिथि बी आर सी महेश सोलंकी द्वारा दीप प्रज्वलित किया एवं चंदन बाला शर्मा ने गणेश वंदना की।

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के डिजीटल स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ | New India Times

सभी अतिथियों को क्लब की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा, सचिव माया शर्मा, एवं उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी ने एक-एक छायादार पौधा भेटकर किया।
स्वागत भाषण रोटरी क्लब अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ने अपने शब्दों से आए हुए अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया उसके पश्चात शाला परिवार की ओर से विजया त्रिवेदी ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर इस स्कूल के लिए सहयोग करते रहे हैं उसके लिए रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद बीआरसी के प्रतिनिधि के रूप में पधारे गुलाब सिंह खदेड़ा ने अपने उद्बोधन में रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी रोटेरियन साथी शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव तत्पर रहते हैं।

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के डिजीटल स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ | New India Times

अतिथि श्रीमती वर्षा चोरे ने अपने उद्बोधन में रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब की शिक्षा क्षेत्र में यह पहल कारगार सिद्ध होगी और रोटरी स्वस्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र अनुपम कार्य करते हैं ओर आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी तरह कार्य करते रहे हमारे सहयोग की आवश्यकता होती है तो हम हमेशा आपके साथ है संचालन कर्ता भरत मिस्त्री ने अतिथियों को बताया कि 55 इंची एलसीडी टीवी एवं कक्षा 1 से 10 तक विषय की सूची समस्त पाठ्यक्रम निर्मित सॉफ्टवेयर कोर्स है और इस स्कूल में 1 से 5 वीं तक की कक्षा ही है हम बहुत जल्द प्रायमरी स्कूल की छुट्टी के बाद 5 वीं से 10 वीं कक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास भी चालु करगें ताकि इस साफ्टवेयर का पुरा उपयोग हो कोचिंग के लिए कोई शिक्षक सेवा देना चाहे तो सादर आमंत्रित हैं।

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के डिजीटल स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ | New India Times

रोटरी क्लब अपना द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूल के बच्चों के लिए हमारे पीडीजी डॉ.गजेंद्र सिंह नारंग के सौजन्य से अभी तक 10970 बच्चों को उच्च क्वालिटी के चॉकलेट, बिस्कुट, मेगी वितरण कि है ओर अभी वितरण कार्य चालू है रोटेरियन साथी जहां भी सामग्री वितरण के लिए जाते हैं वहां सबसे पहले हमारे रोटेरियन साथी उन बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तरी करते हैं और उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं।

मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने नगर में कई जगह पर रोटरी के कार्यों को देखा है रोटरी अपना मेघनगर हर क्षेत्र में काम करता है और हर जगह स्थाई प्रकल्प के रूप में रोटरी का नाम देखने को मिल जाता है वास्तव में मेघनगर का रोटरी क्लब जमीनी स्तर के कार्यों पर विशेष ध्यान देता है आज इसी स्कूल में टीवी एवं सॉफ्टवेयर फिट करके यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए जो संसाधन लगाए हैं वह बहुत अच्छा प्रयास है इससे बच्चों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी वैसे तो यहां के शिक्षक भी पढ़ाते हैं परंतु यह एक प्रैक्टिकली अनुभव इनको प्राप्त होगा जैसे कि बच्चे टीवी देखते हैं तो टीवी सीरियल की एक एक बात याद रहती है।

इसी तरह से पढ़ाई में भी बहुत जल्दी याद होगा और यह बच्चे काफी आगे बढ़ सकते हैं साथ ही मैं रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों को कहना चाहूंगा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के संसाधनों की काफी कमी है तो आप लोग ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों की ओर भी ध्यान दें और इस तरह के प्रोजेक्ट वहां पर भी लगाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने में काफी सुविधा होगी साथ ही मिस्त्री ने यहां कोचिंग क्लास चलने का जो विचार रखा है वह भी एक अनु करनी एवं सराहनीय कार्य होगा बच्चों के स्कूल के समय के पश्चात कोचिंग क्लास अवश्य करें कमजोर बच्चों को कोचिंग क्लास का काफी लाभ मिलेगा रोटरी के कार्यों में शिक्षा ही नहीं अपितु किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य हो उसके लिए हम सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

गत वर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी के उन छात्र छात्रोंओ का जिनके 85 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ले कक्षा दसवीं के उमर चंदा, कृतिका जाटव, प्रफुल्ल हाड़ा, हिमांशी पंचाल, मिताली कठोठा, जयंती गुप्ता , जयेश झाड़, श्रेया पाटीदार शुभम मेरावत, एवं कक्षा 12 वीं के प्रशित भूरिया, प्रांजल बघेल, मुफुदल झाबुआ वाला का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंतिम दौर में स्कूल के बच्चों बिस्कुट के पैकेट वितरित किये इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा सचिव माया शर्मा उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी मांगीलाल नायक जयंत सिंघल महेंद्र सोलंकी कांतिलाल नीम गोविंद सिंह चौहान कयुम खांन
बाफना पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सम्मान हुएं छात्रों के परिजन भारत सिंह रणवीर बघेल सिंह दीपक पांचाल फातेमा झाबुआ वाला आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम समापन में राष्ट्रीय गान हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन भरत मिस्त्री ने किया एवं आभार शाला परिवार की ओर से विजया त्रिवेदी ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading