अपने बच्चे बच्चियों को ख़ूब पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं, किसी को पढ़ाई में कोई दिक्कत परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें, मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा: पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

अपने बच्चे बच्चियों को ख़ूब पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं, किसी को पढ़ाई में कोई दिक्कत परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें, मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा: पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला | New India Times

मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर का 16वां मुस्लिम मेधावी छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार की दोपहर मोमिन जमात खाना अंसार नगर बुरहानपुर में सोसायटी के सुबाई सदर जनाब आरिफ़ अज़ीज़ (भोपाल) और बुरहानपुर के डीईओ सन्तोष सिंह सोलंकी की सदारत में मुनअकिद हुआ। इस सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जलगांव से अब्दुल करीम सालार, मोमिन जमात के वर्तमान अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम अंसारी पापा सेठ, पूर्व मोमिन जमात अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुधाकर माकुंदे, वाजिद इक़बाल, मुकीत ख़ान खंडवा, लुकमान मसूद खंडवा, मंसूर सेवक, नियाज़ अहमद सतना, डॉ सैयद नदीम, डॉक्टर कविश्वर आदि मंचासीन मौजूद थे।

अपने बच्चे बच्चियों को ख़ूब पढ़ाएं, आगे बढ़ाएं, किसी को पढ़ाई में कोई दिक्कत परेशानी हो तो मुझसे संपर्क करें, मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा: पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला | New India Times

श्री मनोज तारवाला ने कहा कि अपने बच्चों को आगे पढ़ने दें, रोके नहीं। अगर किसी को भी कोई तकलीफ़ आ रही है तो मेरे पास आए मुझसे जो हो सके, मैं आपकी मदद करूंगा। इस सम्मान समारोह में 90 छात्र, छात्राओं को 10वीं कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर, टॉप टेन, प्रथम, द्वितीय पुरस्कार का वितरण उन्हें शील्ड, मोमेंटो व प्रमाण पत्र दिया जाकर सम्मानित किया गया।

अलग-अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ 7 व्यक्तियों में सर्वश्री डॉक्टर प्रशांत कोयटे नेत्र विशेषज्ञ, हेमंत पाटीदार सूबेदार यातायात पुलिस विभाग, सैय्यद बशारत अली मारुल जिला जलगांव, अता उल्ला खान, सुनंदा वानखेड़े, मो फहीम, मोहम्मद अनीस को खिदमत अवार्ड, मोमेंटो, शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई।

शिक्षक एवं शायर रियासत अली रियासत की तिलावतें कलाम पाक से प्रोग्राम का आगाज़ हुआ। संस्था अध्यक्ष सैय्यद जूजर अली सहित सभी सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शायर शऊर आशना ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य जन छात्र छात्राऐं, पालकगण मौजुद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading