भाजपा सरकार ने आमजनों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये ग़रीब कल्याण और विकास के ऐतिहासिक कार्य किये हैं: गुजरात विधायक पटेल | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

भाजपा सरकार ने आमजनों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये ग़रीब कल्याण और विकास के ऐतिहासिक कार्य किये हैं: गुजरात विधायक पटेल | New India Times

प्रदेश व्यापी विधायक प्रवास कार्यक्रम का धार की सातों विधानसभा क्षेत्र में गुजरात से आए विधायक का क्षेत्र में शुभारंभ हो गया है ज़िले की धार विधानसभा में प्रवास के दौरान गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री एवं गणदेवी विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री नरेश भाई पटेल ने रविवार और सोमवार को धार नगर मंडल तथा ग्रामीण में तिरला मंडल के प्रमुख पदाधिकारी से मिले। भाजपा ज़िला महामंत्री व ज़िला उपाध्यक्ष के साथ अनेक संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की विजय सुनिश्चित करने के लिये पार्टी जनों एवं आमजनों से संवाद किया। विधायक श्री नरेश भाई पटेल ने अपने प्रथम व दूसरे दिवस के कार्यकर्ताओं से कहा कि विधानसभा स्तर पर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की आप सभी की ताकत खड़ी है वहीं भाजपा की नरेन्द्र मोदी नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने आमजनों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये ग़रीब कल्याण और विकास के ऐतिहासिक कार्य किए हैं इन कार्यों को हम सभी गौरव के साथ आमजनता को बताते हुए भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये व्यापक जनसंवाद स्थापित करें और विरोधियों के भ्रम को दूर करने की ठोस रणनीति के आधार पर कार्य करें।

भाजपा सरकार ने आमजनों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिये ग़रीब कल्याण और विकास के ऐतिहासिक कार्य किये हैं: गुजरात विधायक पटेल | New India Times

भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने विधायक प्रवास कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश व्याक्पाी इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी विधानसभाओं में आठ दिनों तक अन्य प्रदेशों के विधायक प्रवास कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से संपर्क कर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय योजना के अनुसार प्रवास पर हैं । इसी प्रवासी योजना के तहत बदनावर विधानसभा क्षेत्र में विधायक अरुण राणा विधानसभा भरूच गुजरात, धरमपुरी विधानसभा में विजय भाई पटेल विधानसभा डांग गुजरात, मनावर विधानसभा में राजेश भाई देसाई विधानसभा नवसारी गुजरात,कुक्षी विधानसभा में महेश भाई विधानसभा झालोद गुजरात, गंघवानी विधानसभा में विधायक योगेश भाई विधानसभा आनंद गुजरात, सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक महेंद्र भाई गरबाड़ा गुजरात के विधायक जिले के सभी 37 मंडलों में प्रवास पर रहेंगे।

भाजपा ज़िला अध्यक्ष मनोज सोमानी द्वारा ज़िला महामंत्री प्रकाश धाकड़ को इस अभियान का ज़िला प्रभारी नियुक्त किया है तथा ज़िला पदाधिकारियों प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में विधानसभा क्षेत्र में प्रवासी विधायक के साथ रहेंगे जिसमें धार विधानसभा में नीलेश भारती, विश्वास पांडे, बदनावर में महेंद्र शक्तावत, नरेंद्र राठौर, सरदारपुर में रमेश सतपुड़ा, मुकेश कावड़िया, गंघवानी में बलवंत मंडलोई, श्याम उस्ताद, कुक्षी में अंतिम पटेल, गुड्डू राठौर, मनावर में राधेश्याम मुकाती, रामेश्वर पाटीदार,धरमपुरी में रविंद्र परिहार, दिनेश शर्मा सुचारू रूप में आगे के प्रवास कार्यक्रम देखेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading