अकोड़ा नगर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव के समर्थन में 4 पार्षदों ने दिया कलेक्टर को शपथ पत्र | New India Times

अविनाश द्विवेदी, भिंड ( मप्र ), NIT; ​अकोड़ा नगर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव के समर्थन में 4 पार्षदों ने दिया कलेक्टर को शपथ पत्र | New India Timesजिला कलेक्टर इलैया राजा टी के समक्ष अकोड़ा नगर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव ने चार पार्षदों सहित प्रस्तुत हुए और कहा कि विपक्षियों ने कूटरचित तरीके से अविश्वास प्रस्ताव रखा था जिसमें कहा गया था कि 12 पार्षद अपनी पूर्ण सहमति से अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हैं लेकिन ये गलत है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ वार्ड क्र. 7 की पार्षद शांति देवी सहित कुल चार पार्षदों ने अकोड़ा अध्यक्ष को अपना समर्थन दिया और वार्ड क्र 7 की पार्षद शांतिदेवी ने कहा कि मुझे सीएमओ द्वारा वरगला कर कहा गया कि कलेक्टर कार्यालय में मीटिंग होनी है, यह कहकर एक कागज पर हस्ताक्षर अंगूठा करवाये गए और कहा गया कि इससे नगर परिषद को विकास कार्यों के लिए पैसे मिलेंगे। बाद में मुझे जब ज्ञात हुआ कि ये सब अध्यक्ष को हटाने के लिए किया जा रहा है तो मैंने सीएमओ से अपना विरोध प्रकट किया तो सीएमओ ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि चुप रहो नहीं तो बोलने लायक नहीं बचोगी। तो मैं घबड़ाकर अध्यक्ष पति सुदीप यादव के पास पहुंची और उसके बाद मैं कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी और अपना शपथपत्र पेश किया और कहा कि अभी तक मैंने इस परिषद का कभी भी विरोध नहीं किया और ना ही कभी ऐसा सोचा, फिर भी मुझे वरगलाकर इस साजिश का शिकार बनाया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष के समर्थन में दो सैकड़ा लोग भी उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading