भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त 02 गांजा तस्करों को किया गिरफ़्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त 02 गांजा तस्करों को किया गिरफ़्तार | New India Times

दिनांक 20.08.2023- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा माइनर एक्ट की अधिक से अधिक कार्यवाहीं के लिए निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति.पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अनुरक्ति सबनानी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच निरी. अशोक मरावी व उनकी टीम द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किया।

इसी तारतम्य में विश्वनीय मुखबिर द्वारा दिनांक 19.08.2023 आकर सूचना दिया कि दो व्यक्ति उनकी ग्रे रंग की FORD IKON कार क्रमांक MP-04-V-8482 में बड़ी मात्रा में होशंगाबाद तरफ से भोपाल की ओर मिसरोद होते हुए आ रहे हैं। जो ग्यारह मील ब्रिज के आसपास गांजा को ठिकाने लगायेंगे, यदि उन्हें समय रहते पकड़ लिया गया था उनसे बड़ी मात्रा में गांजा मिल सकता है उक्त सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मौके पर मौजूद समक्ष स्टाफ को मुखबिर सूचना से अवगत करा कर मिसरोद क्षेत्र में रवाना होकर इंडियन ऑइल पेट्रोल पम्प के आगे दीपाली ढाबा के पास थाना मिसरोद भोपाल के पास रुकी हुई स्थिति में एक कार दिखी जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर तस्दीक किया जो कि मुखबिर द्वारा बताई हुई कार पाई गई जिसमें दो लोगों को पकड़ा जिसमें ड्राइवर के बाजू वाली सीट पर बैठे हुए व्यक्ति रईस खान उर्फ रईस रेडियो पिता अब्दुल हमीद उम्र 67 साल निवासी मकान नंबर 66 इंद्रानगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल एवं ड्राइवर सीट वाले व्यक्ति अबरार खान पिता स्व मुस्तफा खान उम्र 45 साल निवासी न्यू रशीदिया अस्पताल स्कूल के पास बरखेडी जहागीराबाद भोपाल को पकड़ा जिसमें उनके पास मौजूद ग्रे रंग कार FORD IKON कार क्रमांक MP-04-V-8482 में कार की डिग्गी में से प्लास्टिक की चार बोरियों में रखा कुल 72 किलो गाँजा रईस रेडियो के आधिपत्य से एवं ड्राइवर सीट के पीछे से प्लास्टिक की एक बोरी में से कुल 28 किलो गाँजा अबरार के आधिपत्य से जप्त किया गया, दोनों से कुल 100 किलो मादक पदार्थ गाँजा एवं घटना में प्रयुक्त कार को जप्त किया गया।

दोनों आरोपीगण रिश्ते में ससुर-दामाद हैं जिनके विरूद्ध धारा 8,20 एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
रईस रेडियो के विरुद्ध पूर्व के 64 अपराध हैं जो एडीपीएस के एक मामले में 10 साल से जेल में सजा काट रहा था जिस वक्त उसकी पहचान कुख्यात आरोपियों से पहचान हो गई जिनसे गाँजा तस्करी के नए पैतरे सीखे और करीबन एक साल पहले जेल से बाहर आने पर पुनः गाँजा बेचने का काम करने लगा। इससके पूर्व करीबन 4 माह पहले शाहवर निवासी कोहेफिजा के साथ में सोनपुर उड़ीसा से इसी जप्तशुदा FORD IKON कार से 60 किलो गाँजा लाया था जिन दोनों ने हिस्सा करके माल खफा दिया और इस बार पुलिस के हत्थे अपने दामाद के साथ चढ़ गया। तस्करी में ले गए माल को भोपाल में सोबू निवासी सतनामी नगर पिपलानी, राजेश शर्मा उर्फ पंडित निवासी कोलार रोड, शाहवर निवासी कोहेफिजा और फुटकर में भुरी, भुरा निवासी झुग्गी कोहेफिजा , अंसार निवासी गाँधी नगर को बेचकर खासी आमदनी कर लेता था। दोनों गिरफ्तार शुदा आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें कई और खुलासे होंगे।

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, उनि वीरेन्द्र कुमार, आर 577 शादाब खान, आर 3046 लक्ष्मण तोमर, आर 1584 जावेद मोहम्मद, आर 3609 विवेक नामदेव, आर.1574 सलमान, आर. 3642 शिवप्रताप सिंह व आर 3002 नीलेश वर्मा एवं मआर.3690 अनुराधा बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading