मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
शहर के चर्चित शोएब गोली कांड का मुख्य आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार कर लिया गया है। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाबू जाई में 13 अगस्त की सुबह शोएब अपनी फैमिली के साथ पंजाब से आया था, अपने दादा के चलिसमे में शिरकत करने, उसी शाम लगभग 7 बजे शोएब अपनी फैमिली के साथ दावत से लौट रहा था सब लोग पैदल चल रहे थे शोएब अपनी बेटी को कंधे पर बैठाए आगे चल रहा था घर से कुछ दूर निकला ही कि उस की कनपटी पे गोली मारकर आरोपी फरार हो गए थे।
इस वारदात की सीसीटीव फूटेज वायरल हो गई थी।
इस घटना के दो आरोपियों को गुफरान, नदीम उर्फ अभिशेख को पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर जेल भेज चुकी है,
फरार मुख्य आरोपी तारिक को चौक कोतवाली प्रभारी के, बी सिंह, SOG प्रभारी रीतेन्द्र प्रताप सिंह, अपराध निरक्षक पवन सिंह, उ0 नि0 राजारामपाल सिंह SOG, उ0 नि0 जयचन्द गिरि आदि पुलिस टीम ने उमर गंज डैम रोड़ से शाहजहांपुर आ रहा था रास्ते में पुलिस से बचने के लिए पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर, उस के क़ब्ज़े से एक तमंचा, नाल में फसा खोखा कारतूस व सात ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया।
संजय कुमार जायसवाल एसपी सिटी ने बताया कि शोएब की पत्नी की शादी पहले तारिक के भाई से तय हुई थी, लेकिन लड़की के घर वालों ने रिश्ता तोड़ कर शोएब से शादी कर दी थी, इस बात से अपमानित होकर शोएब के पंजाब से आने पर अपने साथियों के साथ योजना बद्व तरीके से शोएब की कनपटी पर तमंचे से फायर कर तीनों मोटरसाइकिल से भाग गए, दो आरोपियों को पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है। SOG व थाना चौक कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि तारिक डैम रोड़ उमर गंज से आ रहा है, तारिक ने पुलिस पर फायर कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है और अग्रिम कार्यवाहीं की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.