मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
पंचायती राज एवं सूचना क्रांति के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की जयंती पर ब्लॉक एवं विधानसभा सेवादल जुन्नारदेव के द्वारा विधायक एवं काँग्रेस कार्यालय में विधायक सुनील उईके एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सद्भावना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्व. राजीव गाँधी जी के चित्र का पूजन कर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में स्व. राजीव जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कहा कि भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी जी ने ही हमारे देश को सूचना क्रांति के क्षेत्र में पूरी दुनिया में एक नई पहचान दिलाई। जब उन्होंने हमारे देश में कम्प्यूटर लाया था तब उन लोगों ने स्वर्गीय राजीव जी का खूब मज़ाक उड़ाया था जो आज उसी सूचना क्रांति के बल पर सत्ता में काबिज़ हुए हैं। उन्होंने देश मे पंचायती राज लागू कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार किया था। उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं को मतदान का अधिकार दिलाने के साथ ही उनके हित मे कई योजनाएं लागू की थी। उनके द्वारा देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति लाई गई थी। उन्होंने देश सहित पड़ोसी देशों में शांति स्थापित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इसीलिए राजीव जी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया आज उनकी जयंती पर हम सभी संकल्प लेते है कि हम स्वर्गीय राजीव जी के पदचिन्हों पर चलकर फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक सुनील उईके के साथ पूव नगरपालिका अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष रमेश राय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, अनिल मिगलानी, बाबा बैग, बी एल तागड़ी, सुधीर लदरे, जीतेन्द्र अग्रवाल, राजुद्दीन सिद्दीकी, अरुण साहू, हेमराज पवार, शंकर कुमरे, उपेंद्र शर्मा, श्याम यदुवंशी, शैलेन्द्र शर्मा, अरुणेश जयसवाल, अनंत बैनर्जी, घनश्याम बरखाने, आशीष चौरसिया, अंकित राय, यशदीप साहू, नासिर खान, उष्मान सिद्दीकी, उमेश बत्रा, सुबोध राय, रमन ब्रम्हे, रामेश्वर पवार, राम स्वरूप मुछौरिया, दिलीप साहू, शिवराम चौरे, सुमन यादव, सलमा बेगम, शाहिदा बेगम, सनिया कहार, गुड्डी शीलू, जाहिदा बेगम, विशाल दुबे, कृष्णकांत चौरासे, विवेक शर्मा, असलम खान, गन्नूलाल जावलकर, एहबाब खान, मोंटू खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.