यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जेएनयू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जयपुर तथा रोटरी क्लब धौलपुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में विशाल सुपर स्पेशल्टी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित दुर्गादत्त शास्त्री के मुख्य सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों तथा चिकित्सकों को संबोधित करते हुए शास्त्री ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में ज़िले में अग्रणीय संस्था है। रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर शहर वासियों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा और एक ही छत के नीचे सभी रोग विशेषज्ञ का शहर वासी लाभ ले सकें इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से नर सेवा नारायण सेवा को ध्यान में रखते हुए ज़िले वासियों की क्लब के माध्यम से सेवा की जा सके ऐसा हमारा उद्देश है उन्होंने चिकित्सा शिविर की सफलता के लिए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
जेएनयू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सीनियर लाइजन ऑफिसर राजेंद्र मिठारवाल ने बताया की चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रामकृष्ण न्यूरोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ .शिव कुमार सैनी मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश कॉस्मेटिक व त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रम गर्ग सीनरी फिजिशियन डॉ नवीन सोनी द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया शिविर में ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर ईसीजी की नि:शुल्क जांच भी की गई।
शिविर में 400 से अधिक रोगियों ने अपना पंजीयन कराया इस शिविर के माध्यम से विभिन्न बीमारियों के इलाज़ के लिए 30 रोगियों को जेएनयू हॉस्पिटल भर्ती होकर आगे का इलाज़ करने के लिए रेफर किया गया अंत में रोटरी क्लब के सचिव अंकित अग्रवाल द्वारा शिविर में भाग ले रहे सभी चिकित्सकों का रोटर क्लब की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह् देकर उनका सम्मान किया व आभार व्यक्त किया गया। शिविर में पूर्व उपरांत पाल रोहिल सरीन डॉ निखिल अग्रवाल डॉ रेनू अग्रवाल डॉ. नरेश शर्मा डॉ आशीष शर्मा श्रीमती प्रिया त्यागी गौरव गर्ग आदर्श त्यागी रितेश शर्मा व विमल भार्गव मुख्य रूप से उपस्थित थे
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.