रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर रतलाम डिवीजन में इस समय दाहोद – रतलाम – उज्जैन मेमू ट्रेन 8 डिब्बों के साथ चल रही है।
इसको अगले एक सप्ताह से 12 डिब्बों से चलाने की योजना पर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। इधर रतलाम – इंदौर के बीच चल रही डेमू ट्रेन के इंजन में आए दिन होने वाली खराबी से यात्री परेशान हो गए है।
इसे लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बाद जब दाहोद – रतलाम – उज्जैन मेमू ट्रेन को शुरू किया गया तो इसके डिब्बों की संख्या को कोच की कमी का हवाला देकर घटा दिया गया।
कोरोना के पहले ये ट्रेन पूरे 12 डिब्बों से चलती थी। कोराना के बाद से यह ट्रेन 8 डिब्बों से चलाई जा रही है।
यात्री लगातार ट्रेन के डिब्बों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
अब जबकि सावन माह समाप्त होने को है, तब जाकर रेलवे ने इस ट्रेन के डिब्बों को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसके लिए रेल मंडल प्रबंधक रजनीश कुमार ने मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक पीके तिवारी को निर्देश दे दिए है।
इधर इंदौर – डॉ. आंबेडकर नगर इंजन से परेशान यात्री
दूसरी तरफ रतलाम – इंदौर – डॉ. आंबेडकर नगर के लिए सुबह 6:35 बजे चलने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में बार – बार तकनीकी खराबी से यात्री परेशान हो गए हैं।
परेशान यात्रियों ने अब इसके लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाने की शुरुआत कर दी है।
अगस्त माह के 19 दिन में पांच बार ट्रेन के इंजन में खराबी का सामना यात्रियों को करना पड़ा।
इससे अब प्रतिदिन जाने वाले यात्रियों में इसके लिए नाराजगी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ डेमू बंद कर मेमू ट्रेन के रैक चलाने की योजना लागू करने में रेल मंडल के अधिकारी पूरी तरह विफल होते नजर आ रहे है।
रेल मंडल के प्रभारी जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार दाहोद – रतलाम – उज्जैन मेमू ट्रेन में रैक बढ़ाने की प्रक्रिया की जा रही है।
झाबुआ ज़िले से मांग उठती रही है
वीरसिंह भूरिया ने डीआरएम को समस्याओं से अवगत करवाया था।
थांदला-मेघनगर क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने पिछले दिनों रतलाम रेलवे के डीआरएम को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत किया था साथ ही फोन पर चर्चा भी की।
विधायक वीरसिंह भूरिया ने रतलाम रेलवे मंडल डीआरएम को एक पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की ओर से अवगत करवाते हुए कहा कि रतलाम दाहोद मेमू ट्रेन में कोच कम होने से क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिदिन सुबह मेघनगर थांदला रोड से सैकड़ों की तादाद में मरीज दाहोद उपचार के लिए पहुंचते हैं। साथ ही प्रतिदिन शाम को भी अप डाउन करने वाले लोग रतलाम की ओर प्रस्थान करते हैं। इनके साथ ही क्षेत्र के विद्यार्थी भी कोच कम होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने से चोरी की भी वारदातें बढ़ने लगी है। क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन को ध्यान देकर तुरंत कोच बढ़ाना चाहिए।
विधायक थांदला- मेघनगर क्षेत्र
रतलाम झाबुआ सांसद कर चुके हैं दावा जो सही होता नज़र आ रहा है
सांसद गुमानसिंह डामोर ने पिछले दिनों पहले दावा किया है कि ट्रेन में कोच बढ़ाने को लेकर रेल मंत्री से चर्चा हो चुकी है।
अगस्त के आख़िरी तक फिर से 12 कोच हो जाएंगे।
गुमान सिंह डामोर सांसद रतलाम-झाबुआ
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.