मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी ज़िला इकाई बुरहानपुर का 16वां मेघावी मुस्लिम छात्र एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजन हमीद क़ाज़ी और सईद फरीद सेट की सरपंती में और पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चटनी दीदी के मुख्य अतिथि में तथा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़ की अध्यक्षता में 20 अगस्त 2023 रविवार को दोपहर 3:00 से मोमिन जमातखाना, अंसार नगर बुरहानपुर में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ज़िला अध्यक्ष सैयद जु़जर अली ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुरहानपुर के ज़िला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी, गजानन महाजन और प्रदीप पाटील शिरकत करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में जलगांव के प्रसिद्ध शिक्षाविद अब्दुल करीम सालार शरीक होंगे। सम्माननीय अतिथि के रूप में मनोज तारवाला, वाजिद इकबाल, किशोर पाटिल,(सभी बुरहानपुर) नियाज़ अहमद (सतना) शाह परवेज़ सलामत, अज़हर उल हक़(बुरहानपुर) मुकीत ख़ान, लुक़मान मसूद,(खंडवा) डॉक्टर नदीम सैयद और क़ाईद इस्माइल भाई सुरूरी (बुरहानपुर) शरीक होंगे।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रशांत कोयटे, हेमंत पाटीदार,सैयद बशारत अली मारूल ज़िला जलगांव, अता उल्ला खान, श्रीमती सुनंदा वानखेडे, मोहम्मद फ़हीम सर और मोहम्मद अनीस सर का उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में प्रदत की गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शायर शऊर आशना करेंगे। समिति सदस्यों में मसूद रियाज़ अंसारी, मुशर्रफ़ खान, अता उल्लाह खान, सोहेल अहमद, आलम नशतरी, अहकाम अंसारी, अज़हर अंसारी, अफसर अली, इक़बाल कोसेन, हिकमत मुक़ादम, अकरम पठान, मजहर इस्लाम ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.