मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले में शनिवार और रविवार को विशेष शिविरों का आयोजन किया गया है जिससे सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जा सकें, मृत एवं अन्यत्र जाने वाले मतदाताओं के नाम काटे जा सकें और मतदाता नाम, उम्र, फोटो आदि से संबंधित आवश्यक संशोधन करा सकें।
इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से आज बरसते पानी में ज़िले के विधानसभा क्षेत्र-122 जुन्नारदेव के दूरस्थ अंचल के मतदान केंद्र क्रमांक-101, 102 और 103 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रामपुर तथा ज़िला मुख्यालय से लगभग 110 कि.मी. दूर छिन्दवाड़ा और बैतूल ज़िले की सीमा पर स्थित दूरस्थ अंचल के ग्राम टेकाढाना के मतदान केंद्र क्रमांक-98 का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम सुश्री नेहा सोनी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री के.के.अवस्थी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी साथ में थे।
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने ग्राम रामपुर के दूरस्थ अंचल के मतदान केंद्र क्रमांक-101, 102 और 103 तथा छिन्दवाड़ा और बैतूल ज़िले की सीमा पर स्थित दूरस्थ अंचल के ग्राम टेकाढाना के मतदान केंद्र क्रमांक-98 के बीएलओ से मतदान केन्द्रों में फार्म-6, 7 व 8 प्राप्त कर फार्म जमा करने वाले मतदाताओं, ग्राम की जनसंख्या और मतदाताओं की संख्या, 18 वर्ष आयु के नये मतदाताओं की संख्या, ई.पी.रेशो, मतदाताओं के नाम जोडने, काटने व संशोधन, बीएलए की नियुक्ति आदि की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने इन मतदान केन्द्रों में जनसंख्या के मान से 50 प्रतिशत से कम ई.पी.रेशो वाले मतदान केन्द्रों के संबंध में निर्देश दिये कि डोर-टू-डोर जाकर जनसंख्या की संग्रहित जानकारी, उच्चतर माध्यमिक शालाओं में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और ग्राम पंचायत में दर्ज मृतकों की सूची की जानकारी प्राप्त करें तथा मतदाता सूची का परीक्षण कर सभी पात्र नये मतदाताओं के नाम जोडने, मृतक व्यक्तियों के नाम सूची से काटने का कार्य करें जिससे ई.पी.रेशो का सही प्रतिशत प्राप्त हो सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सूची को शुध्द बनाने की दिशा में कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं, क्योंकि इस मतदाता सूची के अनुसार ही आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर पायेंगे। उन्होंने अन्य दिशा निर्देश भी दिये । इस दौरान ग्राम रामपुर के मतदान केंद्र क्रमांक-101 के बीएलओ श्री मो.करीम खान, मतदान केंद्र क्रमांक-102 के बीएलओ श्री सुफियान खान और मतदान केंद्र क्रमांक-103 के बीएलओ श्री दिलीप साहू तथा ग्राम टेकाढाना के मतदान केंद्र क्रमांक-98 के बीएलओ श्री अतुल नर्रे ने मतदान केन्द्र से वितरित किये जाने वाले और प्राप्त किये गये फार्म-6, 7 व 8, ग्राम की जनसंख्या, मतदाताओं की जनसंख्या, मृत व अन्यत्र जाने वाले व्यक्तियों एवं अन्य जानकारी से अवगत कराया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.