पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यलय में अटल जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा ने स्व. अटलजी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज श्रद्धेय अटलजी की पुण्यतिथि है। आज अटलजी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन कर रहे हैं। हार नहीं मानूंगा, रार नई ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं, गीत नया गाता हूं इन पंक्तियों और अटल जी का पूरा देश आज भी दीवाना है। बड़े व्यक्तित्व के धनी थे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी उनके के भाषण सदन में प्रत्येक नेता सुनता था जब वह सभा को संबोधित करते थे तो उनको सुनने के लिए लाखों लोग आते थे। अटल जी छोटे बड़े नेताओं को नाम से जानते थे। उन्होंने हमेशा देश के भले के बारे में सोचा वह कहते थे कि लोकतंत्र जिंदा रहना चाहिए देश की एकता और अखंडता रहना चाहिए नेता के आचरण की चिंता भी करते थे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर एवं नितेश अग्रवाल भाजपा नेता नरेश राजपुरोहित अनिल जैन बाबा, शिव पटेल ममता जोशी कालीचरण सोनवानिया राजेश हारोड़, मनीष प्रधान राकेश दुर्गेश्वर राजेश डाबी पूनमचंद फकीरा दीपक सिंह रघुवंशी,बादल मालवीय देवेंद्र रावल ,राजेंद्र राठौर,रॉकी आहूजा अंकित जैन हरीश आर्य,शांतिलाल शर्मा,योगेश देवड़ा सहित पार्टी के दाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी। उक्त जानकारी भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.