रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ ज़िले के मेघनगर रम्भापुर रोड़ पर मदरसा सआदत अल, उल्लुम और साथ में संचालित सआदत स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी में 15 अगस्त आज़ादी का दिन धूमधाम से मनाया गया।
प्रातः 8:30 पर ध्वजारोपण मौलाना नसीर एहमद साहब ने किया तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान गाकर देश की उन्नति के लिए दुआएं एवं प्रार्थना की गई।
इस पावन मोके पर मदरसे के नाज़िम मोलाना नाशिर एहमद ने बच्चों को आज़ादी की अहमियत और मुल्क को आज़ाद करवाने में इस मुल्क के मुजाहिद्दीन ओर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों के बारे में बताया।
और इसके साथ ही बताया कि लम्बी जद्दोजहद करके इस आज़ादी को हासिल किया है अंग्रेजों का तसल्लुत इतना जालिमाना था कि ज़ुल्म की इन्तिहा पार कर दी थी और यहाँ पर बसने वालो को एक दूसरे का दुश्मन बना दिया था।
इस मुल्क को हमने अपने खून से सींचा है। हमारे असलाफ़ ने अपनी जानों को देकर भारत को आज़ाद करवाया है
हमने बलिदान दिया है क़ुरबानी दी है ओर इसी तरीके से सब धर्मों के लोगों ने आज़ादी में हिस्सा लिया और सबने कंधे से कंधा मिलाकर इस मुल्क को अंग्रेजों से आज़ाद करवाया है।
जुट होकर हमे इस मुल्क के माहौल को दोबारा खुशनुमा करना है इसके लिए सबको एक होना पड़ेगा हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, आदि इस मुल्क में रहने वाले जितने बाशिन्दे है सब को मिलकर लड़ना होगा और भाईचारा ओर अमन फैलाना होगा ।
इसके बाद बच्चों ने कुराने पाक नाते शरीफ के साथ देशभक्ति के तराने गाए गए।
बच्चों को परेड भी कराई और सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा गीत को बच्चों ने गाया पश्चात देश में अमन शांति – आपसी भाई चारा कायम रहे इसकी दुआ के बाद आपसी भाई चारा कायम रहे ऐसी दुआ की गई।
मदरसे एवं स्कूल के ये मुख्य अतिथि उपस्थित रहे
कार्यक्रम है मदरसा स्टॉफ मौलाना नासिर सा. ,मौलाना एहमद सा., मौलाना उस्मान साहब, मौलाना इलियास सा.
सादतल स्कूल स्टाफ में मौजूद रहे शेरखान पठान, आमीर खान, अशहद खान, जितेन्द्र बारिया, सेजम मकवाना आदि ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.