मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर में ज़िला कांग्रेस कमेटी शहर द्वारा ज़िला कांग्रेस प्रभारी श्री कैलाश कुंडल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन संजय नगर में स्थित एक निज होटल पर किया गया जिसमें ज़िले भर के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने बताया की शनिवार की बैठक अति महत्वपूर्ण होकर चुनाव की रणनीति को लेकर थी जिसमे सभी को अंतिम छोर तक मतदाताओं से जुड़ने की बात की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रिंकु टाक ने कहा कि हमे अपने अपने बूथ स्तर पर मतदाता सूची में छूट हुए नामों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है अभी सभी जगह बीएलओ लिस्ट के साथ बैठे हैं। हमें मतदाताओं के नाम जुड़वाने के साथ साथ बारीकी से सूची का परीक्षण कर उसमें छुटे हुए नामों को भी प्रमुखता से जुड़वाना है जिससें हमारा वोटर मतदान से वंचित न रह जाये। कांग्रेस ज़िला प्रभारी कैलाश कुंडल ने सभी से एक जुट होकर चुनावी मोड़ में आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा अब प्रदेश का माहौल तेज़ी से कांग्रेस के पक्ष में बदलता दिख रहा है।
पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी ने कहा कि हमें पूरी ताकत से जुट जाना है। हमारा प्रत्याशी कांग्रेस का निशान, हाथ का पंजा है जिसे भी पार्टी टिकिट देगी उसे हमें जिताना है।बैठक में पुर्व विधायक श्री रविंद्र महाजन, श्रीमती हर्षराज देवड़ा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, नफीस मंशा खान, नूर काज़ी, हर्षित सिंह ठाकुर, श्रीमती तसनीम मर्चेंट, श्रीमती गेन्दू बाई चौहान, मीनाक्षी महाजन, जयंती भाई, सौमैया जी, केडी पटेल, सुखलाल महाजन, अभय चौधरी , एडवोकेट रजनी चौहान, शेख असग़र, प्रोफ़ेसर विजय दीक्षित, क़ाईद इस्माईल भाई सुरुरी, सलीम काटनवाला, अनीस अंसारी, संजय चौकसे, एडवोकेट निखिल खेड़ेलवाल, मुज्जु मीर, आरिफ खान बाबू खान ,नोमान खान, बाबा भाई, विनोद मोरे, आशिष भगत, रामभाऊ लांडे ,इन्द्रसेन देशमुख, शैली कीर ,कैलाश यावतकर, डॉ इमरान खान, प्रवीण टेम्भूरने, हंसराज पाटिल, शाहज़ाद नूर ,सईद सेठ, अशोक पाटिल, सन्नी जॉली, डॉक्टर एस एम तारिक, आदित्य वीर सिंह, एहतेशाम चौधरी, आरिफ ठेकेदार, रियाज़ अंसारी, ज़िया अंसारी, महिपाल ठाकुर, अरुण जोशी, इम्तियाज खान, सिद्धान्त व्यास सहित बड़ी संख्या में बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ नेतागण, जिला कार्यकारिणी, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण, मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष गण कार्यकरणी के सदस्य
गणों ने बैठक में हिस्सा लिया। नगर में स्थित एक निज होटल पर किया गया जिसमें ज़िले भर के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टाक ने बताया की शनिवार की बैठक अति महत्वपूर्ण होकर चुनाव की रणनीति को लेकर थी जिसमें सभी को अंतिम छोर तक मतदाताओं से जुड़ने की बात की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रिंकु टाक ने कहा कि हमें अपने-अपने बूथ स्तर पर मतदाता सूची में छूट हुए नामों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है अभी सभी जगह बीएलओ लिस्ट के साथ बैठे हैं। हमें मतदाताओं के नाम जुड़वाने के साथ साथ बारीकी से सूची का परीक्षण कर उसमें छुटे हुए नामों को भी प्रमुखता से जुड़वाना है जिससें हमारा वोटर मतदान से वंचित न रह जाये। कांग्रेस ज़िला प्रभारी कैलाश कुंडल ने सभी से एक जुट होकर चुनावी मोड़ में आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा अब प्रदेश का माहौल तेज़ी से कांग्रेस के पक्ष में बदलता दिख रहा है।
पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी ने कहा कि हमें पूरी ताकत से जुट जाना है। हमारा प्रत्याशी कांग्रेस का निशान,, हाथ का पंजा है जिसे भी पार्टी टिकिट देगी उसे हमे जिताना है।बैठक में पुर्व विधायक श्री रविंद्र महाजन, श्रीमती हर्षराज देवड़ा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, नफीस मंशा खान, नूर काज़ी, हर्षित सिंह ठाकुर ,श्रीमती तसनीम मर्चेंट, श्रीमती गेन्दू बाई चौहान, मीनाक्षी महाजन, जयंती भाई, सौमैया जी, केडी पटेल ,सुखलाल महाजन, अभय चौधरी, एडवोकेट रजनी चौहान, शेख असग़र, प्रोफ़ेसर विजय दीक्षित, क़ाईद इस्माईल भाई सुरुरी, सलीम काटनवाला, अनीस अंसारी, संजय चौकसे, एडवोकेट निखिल खेड़ेलवाल, मुज्जु मीर, आरिफ खान बाबू खान, नोमान खान, बाबा भाई, विनोद मोरे, आशिष भगत, रामभाऊ लांडे, इन्द्रसेन देशमुख, शैली कीर ,कैलाश यावतकर, डॉ इमरान खान, प्रवीण टेम्भूरने, हंसराज पाटिल, शाहज़ाद नूर, सईद सेठ, अशोक पाटिल, सन्नी जॉली, डॉक्टर एस एम तारिक, आदित्य वीर सिंह, एहतेशाम चौधरी, आरिफ ठेकेदार, रियाज़ अंसारी, ज़िया अंसारी, महिपाल ठाकुर, अरुण जोशी, इम्तियाज खान, सिद्धान्त व्यास सहित बड़ी संख्या में बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ नेतागण, जिला कार्यकारिणी, जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष गण, मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष गण कार्यकरणी के सदस्य गणों ने बैठक में हिस्सा लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.