द्वितीय डिस्ट्रिक्ट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन  | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

द्वितीय डिस्ट्रिक्ट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का हुआ आयोजन  | New India Times

बीएसए कॉलेज मथुरा में उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मान्यता युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में ज़िला इकाई डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मथुरा द्वारा ज़िले में आयोजित द्वितीय डिस्ट्रिक्ट लेवल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया । चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में ज़िले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। आर्टिस्टिक सिंगल कैटेगरी गर्ल्स में आरती संदीपनी मुनि स्कूल की तनिष्का और बॉयज में बिरला स्कूल के अथर्व गोयल एवं जूनियर कैटेगरी में चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रियांशु प्रथम पुरुस्कार जीता।

ट्रेडिशनल कैटिगरी बॉयज में प्रथम अथर्व गोयल एवं द्वितीय स्थान कौशिक और बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया एवं द्वितीय स्थान अनीशा ने जीता।0-9 वर्ष में गीता वेदांत इंटरनेशनल स्कूल चोमुहा मथुरा के शिवम एवं द्वितीय स्थान अंकित व पुष्पेंद्र, तृतीय स्थान प्रदीप ने प्राप्त किया।आर्टिस्टिक युगल जोड़ी में एसएलआर पब्लिक स्कूल के आदित्य एवं प्रिंस, द्वितीय अंश एवं प्रिंस, तृतीय में अमित और कौशिक ने प्राप्त किया। चैंपियनशिप में आयोजन समिति में प्रेसिडेंट दीन बंधु जी, वाइस प्रेसिडेंट विनय कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष प्रवीन सदस्य सुभाष, राधा कृष्ण पाठक, जनवेद सिंह एवं अंजली पाठक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी जागृति पाटिल ने किया। कार्यक्रम के अतिथि  महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ बबिता
अग्रवाल, डॉ एसके सिंह, डॉ एसके रॉय, डॉ रवीश शर्मा, डॉ टोनी गुप्ता, डॉ खुशवंत सिंह, डॉ बी के गोस्वामी, डॉ बीपी राय रहे जिनका आयोजन समिति द्वारा पटुका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading