मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षित सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शिकायतकर्ता मुरलीधर पिता शिव लाल महाजन निवासी शाहपुर जिला बुरहानपुर सहित 30 किसानों की ओर से किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर बुरहानपुर के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत कर नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना नवल नगर, झिरी बुरहानपुर के निर्वाचन की प्रक्रिया को गति शीलता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि समाचार पत्रों के माध्यम से निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है एवं 09 से 23 अगस्त तक का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के अवकाश पर चले जाने से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर की दिशा निर्देश अनुसार नवल सिंह सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, नवल नगर, झिरी बुरहानपुर के आगामी निर्वाचन गतिशीलता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने की मांग प्रशासन से की गई है। मेमोरेंडम की प्रतिलिपि आयुक्त सहकारिता मध्य प्रदेश भोपाल एवं जॉइंट कमिश्नर कोऑपरेटिव इंदौर संभाग इंदौर को प्रेषित की गई है।
ज्ञापन पत्र पर ठाकुर आदित्य वीर सिंह, जयप्रकाश पाटीदार, कैलाश भिकाजी पाटील, देवेश्वर सिंह, विश्वनाथ पाटिल, नरेंद्र कुमार पटेल, नवीन कुमार पाटीदार, मनोज कृष्णदास श्रॉफ, महेश चंद पटेल, नारायण पाटिल,तारा चंद राजाराम महाजन, मनोहर गिरधर नागर, अनोखी गड़बड़ महाजन, सुभाष सीताराम चौधरी, विश्वजीत सिंह महेंद्र सिंह, धवल राज सिंह ठाकुर, हर्षित सिंह ठाकुर, दिलीप पटेल, राजेश महाजन, कुणाल पाटील, हेमंत पाटील, गजानन पाठक, नगीन अंबाडे, कैलाश सीताराम बोदडे, राजेश शिवलाल महाजन, किशोर देशमुख, काशीनाथ नामदेव मांडे, नामदेव काशीनाथ पाटिल, कृष्णदास पटेल के हस्ताक्षर हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.