मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
मंच संयोजक नरमू नेता नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देश भर के रेलकर्मी केन्द्रकर्मी राज्यकर्मी शिक्षक लाखो की संख्या में दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे देश भर से आये कर्मचारियों- शिक्षको का मंच के राष्ट्रीय संयोजक शिव गोपाल मिश्रा ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के उमड़े जनसैलाब से हमें भरोसा है कि हम आपको पुरानी पेंशन दिला सकेंगें।
त्यागी ने कहां कि पुरानी पेंशन योजना बहाली सँयुक्त मंच के आह्वान पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर 10 अगस्त को रामलीला मैदान में आहूत की गई मीटिंग में शाहजहाँपुर से मंच संयोजक नरमू नेता नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में हज़ारों की संख्या में रेलकर्मी, केन्द्रकर्मी, राज्यकर्मी व शिक्षक समम्लित हुए दिल्ली रैली से लौटे नरमू नेता नरेंद्र त्यागी ने बताया कि दिल्ली में जो जनसैलाब उमड़ा है उस से कर्मचारी संगठनों को बहुत ऊर्जा मिलने का काम हुआ है लाखों की संख्या में जुटे लोगों ने जता दिया है कि हम अपने हक को लेकर रहेंगे अब वो दिन दूर नहीं जब पुरानी पेंशन की बहाली होगी व युवा कर्मियों का भविष्य सुरक्षित होगा कर्मचारियों ने दिल्ली में इतिहास लिख दिया है।
दिल्ली कूच में मुख्य रूप से नरमू शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा, सचिव, शिवकुमार सक्सेना, राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद अध्यक्ष अमित सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर संघ अध्यक्ष कुलदीप राणा, मोबिनअहमद, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय,रत्नाकर दीक्षित, सुनील मौर्य, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष मंगरेलाल, विश्रामसिंह, अनुसूचित जाति शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय वर्मा ब्रजेश वर्मा, नरमू से सुनील तिवारी, अशरफ, सुनील, अवनीत, अमित, कौशल हरिशंकर, अशोक जितेंद्र, धर्मनाथ यतेंद्र त्रिवेदी, समर दीप,अरुण, धनंजय, राजीव, धर्मन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.