मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर के बाबा रोकड़िया जी के पावन दरबार में रजक समाज मिलन समारोह एवं जातीय भोज रविवार को संपन्न हुआ। समाज के इस सफल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में परम पूजनीय श्री 1008 अशोक जी महाराज माँ ज्वाला माता मंदिर पीठाधीश्वर लखनऊ ( उ.प्र.) ने शिरकत की। बाबा जी अपने उद्बोधन में स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के बताए हुए मार्ग पर चलने हेतु शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। हम ज्यादा मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई और आगे बढ़ाएं ताकि वह देश के काम आ सकें। स्वच्छता के बारे में भी बाबा जी ने कहा कि हम संत गाडगे महाराज जी के अनुयाई हैं। हमें भी हमारे आसपास और शहर को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना होगा और समाज को एकता और अखंडता का परिचय देते हुए रजक समाज को हर क्षेत्र में आगे आना होंगा।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज भीमसेन लधवे, पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस दीदी,भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल, विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, महापौर माधुरी अतुल पटेल, भजपा वरिष्ठ नेता राजू जोशी, कांग्रेस पार्षद सोनाली वीरेंद्र चंदन,पूर्व महापौर अतुल पटेल,युवा नेता गजेंद्र पाटिल ,कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय रघुवंशी , निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव ,पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज वल्लभदास तारवाला, पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी दिनेश दिनेश शर्मा, राजकुमार मालवीय , कैलाश कन्नौजिया,महेश राठव,मुकेश लश्करी, शम्भू चौहान , गोरेलाल चौहान , ललित बुंदेला , कल्लू पटेल , मोतीलाल बुंदेला , राजू पटेल ,जितेंद्र चंदन ,दिनेश चौहान,पप्पू चंदेल, सुभाष बड़ीया ,जितेंद्र परदेशी , दीपक लश्करी, दीपक चंदेल,राजेश बुंदेला , भूपेंद्र वर्मा , मनोज चन्देल ,रतन ,सत्यम बुंदेला , विशाल ,नितिन बुंदेला ,अमर चंदेल,ओम बुंदेला , संतोष बुंदेला ,मुकेश नरवरे ,सचिन बडिया ,सभी सम्मानीय अलग अलग ग्रामीण ओर जिले पधारे अतिथि गण , वरिष्ठगण,मातृशक्ति एवं युवा साथी गण एवं समस्त सम्मानीय बुरहानपुर रजक समाज गण उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.