अंकुर कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक पूरे जिले में चलेगा पौधारोपण का महा अभियान, कलेक्टर ने सभी की भागीदारी से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने के दिए निर्देश | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अंकुर कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक पूरे जिले में चलेगा पौधारोपण का महा अभियान, कलेक्टर ने सभी की भागीदारी से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराने के दिए निर्देश | New India Times

ग्वालियर जिले में भी सम्पूर्ण प्रदेश के साथ 13 से 15 अगस्त तक अंकुर कार्यक्रम के तहत महा पौध-रोपण अभियान चलाया जायेगा। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत नागरिकों, समुदायों, शासकीय विभागों और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से यह महा अभियान चलाने के लिये कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

कलेक्टरों श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आम जन की सुविधा को ध्यान में रखकर जिले के शहरों और गांवों में पौध-रोपण के लिये “अंकुर उपवन” के रूप में स्थान चिन्हित करें साथ ही वृक्षारोपण के लिए आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित की जाए। अशासकीय, समुदाय आधारित और निजी संगठनों को अभियान से जोड़ते हुये उनके परिसर एवं अन्य उचित स्थलों पर पौध-रोपण कराने के लिए भी उन्होंने कहा है।

कलेक्टर ने शासकीय कार्यालय परिसर, सार्वजनिक उपक्रम, औद्योगिक संस्थान, निगम-मंडल कार्यालयों के प्रांगण, स्कूल, कॉलेज, ऑगनवाड़ी, छात्रावास, पंचायत परिसर आदि में भी पौध-रोपण करने के निर्देश भी दिए है।

पौधों की व्यवस्था संबंधित व्यक्ति या संस्था द्वारा की जायेगी। वन, उद्यानिकी और कृषि विभाग की नर्सरी में उपलब्ध पौधों का उपयोग प्रचलित नियमानुसार किया जायेगा। रोपित पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और देख-भाल की जिम्मेदारी पौध-रोपण करने वाले व्यक्ति,संगठन या शासकीय संस्था की होगी।

अभियान से जुडने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौध-रोपण का पंजीयन अंकुर कार्यक्रम के वायुदूत-अंकुर एप पर करना होगा। प्रत्येक रोपित पौधे की फोटो वायुदूत एप पर अपलोड करनी होगी। एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा पौध-रोपण के 30 दिन बाद वायुदूत अंकुर एप पर रोपित पौधे का द्वितीय फोटो अपलोड करने पर सहभागिता प्रणाम-पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। पौध-रोपण के 6 माह बाद पौधे का तृतीय फोटो अपलोड करना होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading