अविनाश द्विवेदी, भिंड ( मप्र ), NIT; डोंगरपुरा की खानदानी दुश्मनी पर फ़िल्म बनाने की तैयारी चल रही है। फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने डोंगरपुरा के खानी दुश्मनी पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है।
रानी रिवाल्वर, चंबल के शेर जैसी कई फिल्मों में काम करके छोटे से जिला इटावा के “शेखर भदौरिया फिल्म डायरेक्टर हैं, साथ ही तिग्मांशु धुलिया ,सहित परतोघोष, प्रकाश झा जैसे महान डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं। आज भी बिहार में एक फ़िल्म की शूटिंग चल रही है।
पानसिंह तोमर के जीवन पर आधारित फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया, व शेखर भदौरिया भिण्ड जिले के ग्राम डोंगरपुरा में दो परिवारों के बीच 45 वर्ष तक चलने वाली बहुचर्चित दुश्मनी पर फिल्म बनाना चाहते है। इस संघर्ष की कहानी को डारेक्टर शेखर भदौरिया के माध्यम से फ़िल्म डारेक्टर तिग्मांशु धुलिया को मुंबई भेजी गई है जहां कहानी बेहद पसंद आई शेखर भदौरिया के अनुसार ,सितम्बर माह में इस फ़िल्म का काम दोनों परिवारों की सहमति के बाद शुरू किया जायेगा सर्वप्रथम जयपुर में कुछ सीन शार्ट किये जायेंगे, उसके बाद ग्राम डोंगरपुरा ,के सार्ट भी सूट होंगे। डारेक्टर शेखर, जी ने जानकारी देते हुए NIT संवाददाता को बताया कि चंबल में खानदानी दुश्मनी पर पानसिंह तोमर के बाद यह दूसरी बड़ी फिल्म होगी, हालांकि इस फ़िल्म की कहानी पानसिंह तोमर की स्टोरी से काफी बड़ी और इंट्रेस्टिंग है। यहां कहानी की शुरुआत और एन्ड समाज को संदेश देता है जिसमें बहिन बेटियों द्वारा चिरकाल रंजिश को समाप्त किया गया। रक्षासूत्र के बदले दुश्मनी समाप्त करने की शपथ दिलाने वाला सीन समाज को एक सीख देने वाला होगा। कहानी में कई ,टर्न है जिससे पानसिंह तोमर फ़िल्म की कहानी के बाद चंबल की यह दूसरी ऐसी कहानी होगी जो फ़िल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी। इस कहानी पर फ़िल्म बनाये जाने की आवश्यकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.