मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
रेलवे संघर्ष समिति बुरहानपुर के सदस्यगण ने भुसावल पहुंचकर डीआरएम इति पांडे से भेंट की। संगठन अध्यक्ष अध्यक्ष हमीद भाई सुपारीवाला ने डीआरएम महोदया का शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं सम्मान किया। इस मुलाकात में उपाध्यक्ष अता उल्लाह खान, सचिव रामकुमार अग्रवाल, सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता एवं रियाज उल हक़ अंसारी मौजूद थे।
सचिव रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि नागपुर भुसावल वाया इटारसी ट्रेन के बारे में डीआरएम को विस्तृत जानकारी दी गई एवं जनता को सीनियर सिटीजन का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उसके बारे में उन्हें अवगत कराया गया। सीनियर सिटीजन का लाभ बुजुर्ग लोगों को अवश्य मिलना चाहिए। साथ ही गुजरात के बड़ौदा अहमदाबाद के लिए बुरहानपुर से कोई ट्रेन नहीं है, मात्र ताप्ती गंगा है। वह भी सूरत तक है। सदस्यगण ने डीआरएम से मांग की कि अहमदाबाद बरौनी ट्रेन का स्टॉपेज बुरहानपुर में होना चाहिए ताकि बड़ौदा अहमदाबाद जाने के लिए बुरहानपुर से सीधी ट्रेन हो जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.