अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
गुरसरांय उपकेंद्र जनपद झाँसी बढ़वार उपकेंद्र में आज दिनांक 07 अगस्त को टिकाकरण का आयोजन किया गया जिसमें कई गाँव की काफ़ी गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को वेक्सीनेशन दिया गया वहीं बिलोक कार्यक्रम प्रर्भान्धक श्रीमान सतेन्द्र तिवारी जी ने सभी आशा एवं ए एन एम को सख़्त आदेश देते हुए कहा कि सभी का काम सही एवं स्पस्ट होना चाहिए अन्यथा कार्य पूरा न होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी
एवं वहीं श्री बिलोक कार्यक्रम प्रकारर्भान्धक श्री सतेंद्र तिवारी जी ने बच्चों एवं गाँव वासियों एवं ए एन एम शमा बानो सी एच ओ श्री उदय राज शर्मा आशाओं को आई फ्लू की मेडिसिन के बारे में भी अवगत कराया एवं बच्चों को बारिश में बुख़ार ज़ुखाम एवं डायरिया जैसी महामारी के बचाव के बारे में भी जानकारी दी कि बच्चों को इस आई फ्लू एवं भुखार खाँसी से कैसे बचना है जानकारी के उपरान्त सभी बढ़वार उपकेन्द्र का मुआयना किया वहीं उपस्तिथी में मौजूद रही आशा रागनी एवं आशा अर्चना मौजूद रहीं वहीं मुआएने पर आए बिलोक कार्यक्रम प्रभंधक श्री सतेंद्र तिवारी एवं श्रीमान सीचओ उदय राज शर्मा एवं ए एन एम शमा बानो एवं बढ़वार के सम्मननीय लोग वियक्ति मौजूद रहे गुरसरांय उपकेंद्र बढ़वार जनपद झांसी उ0 प्र0।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.