रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर मजदूरों ने अपनी हक की लड़ाई के लिए वेयर हाउस गेट के बाहर जंगी धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हड़ताल की मजदूरों ने मांग है कि ₹85 प्रति टन के मान से मजदूरी दी जा रही है।
मजदूरों को पहले ₹100 प्रति टन से मजदूरी दी जा रही थी लेकिन यह तो उल्टा हो रहा है 15 रुपए और कम कर रहे हैं मध्य प्रदेश सरकार की अन्नदुत योजना में आईसर गाड़ी उपलब्ध कराई है तो फिर गरीब मजदूरों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।
महंगाई के इस दौर में ₹200 प्रति टन के मान से लोडिंग और अनलोडिंग मजदूरी मिलना चाहिए।
मजदूरों ने धरना स्थल पर नारेबाजी की चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो इस तरह के नारों से धरना स्थल को गुंजा दिया
अन्य राज्यों से भी मजदूर को बुलाकर मजदूरी करवाई जाती है और हमें कार्य नहीं करने दिया जाता।
धरना स्थल पर प्रभारी तहसीलदार पहुंचे तहसीलदार ने मजदूरों की जाईज मांग पर आश्वासन दिया और कहा है कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
मजदूरों ने कहा 7 दिवस के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो मेघनगर से पैदल यात्रा कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर पुनः वेयर हाउस के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए हमें बाध्य होना पड़ेगा।
इस अवसर पर मजदूर संघ अध्यक्ष अरुण ओहारी, उपाध्यक्ष तोल सिंह वसुनिया, महासचिव कांजी देवल, सचिव कालिया गणावा, सह सचिव भुरसीग मेडा, राजा मानसीग सहीत सैकड़ों मजदूर धरना स्थल पर मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.