रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर शेरानीपुरा मैं चल रहे लाखों रुपये के सीमेंट कंक्रीट रोड़ निर्माण कार्य का जायजा लेने नगर परिषद अध्यक्ष कमलेस मचार पहुंचे वार्ड वासियों से रोड की गुणवत्ता और मजबूती के बारे में चर्चा की। वार्ड वासियों ने बताया कि रोड निर्माण के कार्य में रेत सीमेंट गिट्टी आदि सामग्री बढ़िया क्वालिटी की उपयोग की जा रही है।
और रोड भी मजबूत अच्छा बन रहा है वार्ड वासियों ने खुशी जाहीर करते हुए कहा कि 20 साल बाद यह रोड़ बन रहा है।
मेघनगर ग्राम पंचायत थी ओर कांग्रेस के सरपंच शांतिलाल बारिया थे तब यह रोड बना था
इस रोड पर अक्सर कीचड़ और गंदगी होने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही धार्मिक स्थलों पर जाने में भी परेशानी होती थी
यह है धार्मिक स्थल मस्जिद, शंकर मंदिर, ईदगाह, दरगाह, शीतला माता के मंदिर कब्रस्तान के साथ ही गुजरात के दाहोद को जोड़ने वाला रास्ता सहीत सैकड़ों गांव के लोग इसी रोड़ से गुजरते हैं। रोड़ बनने से सभी खुश हैं
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू अहीर, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष युसूफ भारती, शब्बीर खान पठान, शईद खान पठान,हनीफ पटेल, बिलाल दुर्वेश, डॉ अयूब, जावेद (शालु) सलमान मोनु पठान, सरफराज (शेरू शेरानी) इरफान पठान, हाजी अब्दुल कलाम, शोएब दुर्वेश, वाहीद खान, इब्राहिम शाह, अब्दुल हमीद, (मंजरा) फरान शेख, सलामान, युसुफ बॉम्बे वाला, मोहम्मदी लिमखेड़ा, ठेकेदार गौरव अहीर, इंजीनियर नायक, आदि वार्डवासी उपस्थित थे।

Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.